शिवगंज-अखिल राजस्थान राज्य संयुक्त कर्मचारी महासंघ का भव्य संघर्ष चेतना महाअधिवेशन खंडेलवाल ऑडिटोरियम वैशाली नगर जयपुर में प्रदेश अध्यक्ष महावीर शर्मा की अध्यक्षता में विशाल कर्मचारी चेतना महाअधिवेशन में कर्मचारी नेताओं ने सर्वसम्मति मे 19 जनवरी को राजधानी जयपुर में चेतावनी रैली का ऐलान कर राज्य सरकार से आर पार के संघर्ष की चेतावनी से कर्मचारियों में जोश उफान पर देखा जा सकता है। 
महासंघ के जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र गहलोत ने संबोधित करते हुए अधिवेशन में कहा कि देश व प्रदेश में एस आई आर के प्रशासनिक दबाव के चलते राज्य व देशभर के 30 से अधिक बी एल ओ की मौत के बाद भी मानवीय संवेदना को ध्यान में नहीं रखकर के सरकार ने कोई आर्थिक लाभ व मुआवजा की घोषणा व संवेदना व्यक्त नहीं करना मानवीय मूल्यों को कम करने जैसा प्रतीत हो रहा है जो दुर्भाग्यपूर्ण है।

गहलोत ने कहा कि महासंघ ने संकल्प के साथ चेतावनी दी है कि समय रहते पदोन्नति विसंगतियां दूर करवाना, वेतन विसंगतियां पुरानी पेंशन योजना की गारंटी व सुरक्षा, संविदा कर्मियों का नियमितीकरण करवाना, पारदर्शी स्थानांतरण नीति लागू करवाना, निजीकरण को बंद करना, कर्मचारियों के मान सम्मान की सुरक्षा सुनिश्चित करना, आरजीएचएस से छेड़छाड़ बंद करवाने सहित 11 सूत्री मांग का समाधान नहीं होने पर संघर्ष की व्यापक स्तर पर रणनीति तय होगी। कर्मचारी नेता रमेश रांगी, कांतिलाल मीणा, देशाराम मीणा, रघुनाथ मीणा, जगमाल देवासी ने भी अधिवेशन में शिरकत की।
