शिवगंज। शहर के सुभाष नगर स्थित राजकीय सार्वजानिक पुस्तकालय में बुधवार को मानव अधिकार दिवस मनाया गया। पुस्तकालयाध्यक्ष सोमप्रसाद साहिल ने बताया कि संविधान और मानव अधिकारों के बारे में पुस्तकालय पाठकों को जानकारी प्रदान की गई। पाठकों को मानव अधिकार दिवस पर शपथ दिलवाई गई। इस अवसर पर पर्यावरण प्रेमी ओमप्रकाश कुमावत, पाठक राहुल देवासी, कपिल मीणा, भूमि चितारा, रतना राम, इन्द्रा कुमारी, दशरथ भारती, दिव्यांग केतन सोनी, होमगार्ड पुखराज मीणा आदि उपस्थित थे।
मानव अधिकार दिवस पर पुस्तकालय पाठकों ने ली शपथ
