शिवगंज | भारतीय स्टेट बैंक शाखा शिवगंज गौशाला में खाताधारक को 10 लाख रुपए का बीमा का भुगतान मिला। जैसा की एसबीआई शिवगंज गौशाला की शाखा के प्रबंधक सुरेश चौधरी ने बताया कि खाताधारक राकेश शर्मा ने एसबीआई शाखा से अपने बचत खाते में 500 रुपए का 10 लाख का दुर्घटना बीमा कराया था। खाता धारक राकेश शर्मा की सड़क दुर्घटना में मृत्यु होने से उनके नॉमिनी उनके पिता श्याम सुन्दर शर्मा जी को 10 लाख रुपए का दुर्घटना बीमा राशि का भुगतान एसबीआई जनरल इंश्योरेंस कंपनी की तरफ से प्राप्त हुआ। इस दौरान भारतीय स्टेट बैंक शिवगंज गौशाला से शाखा प्रबंधक सुरेश चौधरी, एसबीआई जनरल इंश्योरेंस से अंकित सिंह गोहिल शाखा से देवेंद्र माली दिनेश मीणा शुभांगी शर्मा, राजवेंद्र सिंह चौहान ओम प्रकाश बिरावत विक्रम सिंह तथा सभी समस्त स्टाफ मौजूद रहें।
शाखा प्रबंधक सुरेश चौधरी जी ने ग्राहकों को दुर्घटना बीमा के लिए जागरूक किया सालाना 2000/- में 40 लाॅख तथा 1000/- में 20 लाॅख के दुर्घटना बीमा ज्यादा लोगों को करवाने के लिए जागरूक किया |
*मृत्क के परिवार वालो ने बैक वालो का आभार व्यक्त किया*