शिवगंज। उपखंड अधिकारी नीरज मिश्र ने कहा कि आज के दौर में बालिकाओं के लिए शिक्षा तो आवश्यक है ही इसके साथ साथ व्यवसायिक शिक्षा भी नितांत आवश्यक है। व्यवसायिक शिक्षा बालिकाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक बडी पहल है। लघु उद्योग भारती की ओर से बालिकाओं व महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में ब्यूटी पार्लर प्रशिक्षण भी एक सराहनीय प्रयास है। मिश्र शु्क्रवार को लघु उद्योग भारती के तत्वावधान और उद्योग संघ के सहयोग से आदर्श विद्या मंदिर में आयोजित दस दिवसीय नि:शुल्क ब्यूटी पार्लर प्रशिक्षण शिविर के शुभारंभ सत्र को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे।
उपखंड अधिकारी ने प्रशिक्षण प्राप्त करने वाली बालिकाओं व महिलाओं से कहा कि वे पूरी लगन और निष्ठा के साथ प्रशिक्षण में भाग लेकर उसमें महारथ हासिल करें ताकि इस शिविर का औचित्य पूरा हो सके। उन्होंने प्रशिक्षण के दौरान मोबाइल को अपने से दूर रखने की सलाह दी ताकि प्रशिक्षण पर ध्यान केन्द्रीत हो सके। उन्होंने लघु उद्योग भारती के इस प्रयास की सराहना की। समारोह को उद्योग संघ अध्यक्ष दिनेश बिंदल, धर्म जागरण समिति के प्रांत संयोजक रामचंद्र रावल, संस्था के कोषाध्यक्ष गोविन्द कुमार सुथार, उद्योग संघ महामंत्री महेन्द्र रावल, प्रशिक्षक निधि शर्मा ने भी संबोधित किया। लघु उद्योग भारती के अध्यक्ष सोनाराम कुमावत ने लघु उद्योग भारती की ओर से लघु उद्योगों को बढावा देने के लिए संस्था की ओर से किए जाने वाले प्रयासों की जानकारी दी। साथ ही ब्यूटी पार्लर प्रशिक्षण शिविर का प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए कहा कि इस शिविर में 101 प्रशिक्षणार्थी भाग ले रही है तथा यह शिविर पूर्णतया नि:शुल्क है। प्रशिक्षण के लिए जो आवश्यक सामग्री है वह भी संस्था की ओर से उपलब्ध करवाई जा रही है। कुमावत ने कहा कि इस शिविर का यहीं उदेश्य है कि जो बालिकाएं एवं महिलाएं इस प्रशिक्षण को प्राप्त कर रही है, वे आगे चलकर आत्मनिर्भर बनने की दिशा में अपना कदम बढाए। इससे पूर्व अतिथियों ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस मौके पर अतिथियों का लघु उद्योग भारती की ओर से दुपट्टा पहनाकर तथा स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया गया। मंच का संचालन भाविप अध्यक्ष परबतसिंह राठौड ने किया। शिविर में भाग लेने वाली बालिकाओं एवं महिलाओं जिन्होंने पूर्व में ही अपना रजिस्ट्रेशन करवाया था तथा इसके अतिरिक्त सीधे ही शिविर स्थल पर प्रशिक्षण में भाग लेने पहुंची बालिकाओं के फार्म भरवाने में विद्यालय की शिक्षिकाओं ने भी सहयोग किया। कार्यक्रम के पश्चात अतिथियों ने विधिवत रूप से फीता काट शिविर का शुभारंभ किया तथा प्रशिक्षण कक्ष में प्रशिक्षण में प्रयुक्त होने वाली सामग्री का अवलोकन कर प्रशिक्षक निधि शर्मा से शिविर में सिखाए जाने वाले कार्यों की जानकारी ली। इस अवसर पर उद्योग संघ के वरिष्ठ सदस्य जयंतिलाल जैन, लघु उद्योग भारती के सचिव रमेश रावल, उपाध्यक्ष मांगीलाल गहलोत, ओम प्रकाश अग्रवाल, भाजपा नगर अध्यक्ष ताराराम कुमावत, पर्यावरण प्रेमी ओमप्रकाश कुमावत, गंगाराम गोयल, छगनलाल जरीवाला, देवीलाल अग्रवाल, प्रेमचंद अग्रवाल, मुकुटलाल, सुभाषचंद्र, सीए चेतन कुमार, अशोक कुमार, जसवंतसिंह देवडा, हीरालाल, प्रकाश कुमार बोराणा, राधेश्याम अग्रवाल,अमिता अग्रवाल, कृष्णा कुमावत, जसोदा सुथार आदि मौजूद थे।