शिक्षक सम्मान प्राप्त शिक्षक नेता धर्मेन्द्र गहलोत का किया सम्मान

Spread the love

शिवगंज(ओमप्रकाश परिहार)। राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान व राज्यस्तरीय भामाशाह प्रेरक सम्मान प्राप्त शिक्षक नेता धर्मेन्द्र गहलोत का महात्मा गाँधी राजकीय विद्यालय में समाज सेवी हाल मुम्बई किरण मेहता,विजय सिंह लोढ़ा समाज सेवी, संघवी शैषमल जैन,यशपाल सिंह ने विद्यालय पहुंचकर साफा,शॉल,माला पहनाकर सम्मान किया। स्थानीय विद्यालय के शारीरिक शिक्षक धर्मेन्द्र गहलोत ने बताया है कि शिवगंज निवासी हाल मुम्बई किरण मेहता ने छात्रों को सम्बोधित करते हुए‌ कहा कि शिक्षको द्वारा दिये गये ज्ञान को जीवन में उतारने से जीवन सफल हो जाता है। मैं और आपके शारीरिक शिक्षक धर्मेन्द्र गहलोत इसी विद्यालय में सहपाठी रहे हैं। मुझे इनका आगे बढ़ने पर गर्व हैं इसलिए आज इनका सम्मान कर खुशी की अनुभूति हो रही है। समाज सेवी विजय सिंह‌ लोढ़ा ने कहा कि स्वींचा परिवार द्वारा बनाये गये नवीन भवन में भामाशाह परिवार के साथ खड़े रहे, जिसकी बदौलत आज भवन शिवगंज शहर के लिए एक मिसाल है। इस अवसर पर प्रधानाचार्य हेमलता चौधरी का भी माल्यार्पण कर समाज सेवी द्वारा सम्मान किया गया। इस अवसर पर समाज सेवी संघवी शैषमल जैन,यशपाल सिंह, अध्यापक गुलाब चन्द,महेन्द्र पाल परमार,भंवरलाल हिन्डोनिया थे।

a1khabarfast
Author: a1khabarfast

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *