शिवगंज(ओमप्रकाश परिहार) । शहर के सुभाष नगर स्थित राजकीय सार्वजनिक पंचायत समिति पुस्तकालय में पाठकों के लिए ‘रक्षा सेवाओं में नौकरी के सुनहरे अवसर’ विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया।

वायु सेना से सेवानिवृत्त सार्जेंट बसन्त कुमार गेहलोत ने युवाओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि रक्षा सेवा में नौकरी, सुनहरे भविष्य के साथ देश सेवा का अद्भुत संगम है। पुस्तकालयाध्यक्ष सोमप्रसाद साहिल ने बताया कि भारतीय रक्षा सेवाओं (थल सेना, जल सेना एवं वायु सेना) में नौकरी के अनेक अवसर उपलब्ध है लेकिन इस संदर्भ में संपूर्ण जानकारी नहीं होने से, अनेक योग्य प्रत्याशी भी इस असीम संभावना वाले क्षेत्र की तरफ जाने का सुअवसर खो देते हैं। वायु सेना में 18 वर्ष अपनी सेवाएं दे चुके गेहलोत ने रक्षा सेना में प्रथम रैंक स्ट्रक्चर के बारे में प्रत्याशियों को विस्तृत रूप से समझाया। अग्निवीरों की भर्ती सम्बन्धी पात्रता, शैक्षिक योग्यता, चयन प्रक्रिया , वेतन भत्ते, सेवानिवृत्ति एवं डिसएबिलिटी लाभ के बारे में जानकारी दी। वायु सेना में फ्लाइंग, टेक्निकल, नोन टेक्निकल शाखाओं में एफकेट- 1 परीक्षा द्वारा अधिकारी बनने की प्रक्रिया को विस्तार से समझाया। इस अवसर पर सेवानिवृत्त बैंक मैनेजर सी. एल. सुथार, पर्यावरण ब्रांड एम्बेसडर ओमप्रकाश कुमावत, समाज सेवी गोपाल परिहार एवं पाठक राहुल कुमार, इन्द्रा कुमारी, रमेश कुमार, रतनाराम, केतन सोनी आदि उपस्थित थे।
