शिवगंज (ओमप्रकाश परिहार)।सेवा परमो धर्म शिवगंज द्वारा आँखों की निःशुल्क जाँच और इलाज का शिविर जागनाथ महादेव मंदिर में रविवार 16 नवंबर को आयोजित होगा । इस शिविर में आमजन की आँखों की जाँच निःशुल्क की जायेगी। जरूरतमन्द को दवाई और चश्मा भी निःशुल्क दिया जायेगा । आँखो की जाँच करने के लिये तारा संस्थान उदयपुर द्वारा संचालित डॉ सचिन भाटिया अस्पताल के डॉक्टर्स की टीम हाजिर रहेगी । संस्था प्रमुख दूदाराम गेहलोत ने बताया कि शिविर की जानकारी आम जनता तक पहुंचाने के लिये पैम्पलेट बैनर और माइक द्वारा आस पास के गाँवो में प्रचार किया गया है । जिन मरीजों को मोतियाबिन्द के कारण नजर कमजोर हो गई है उनका लैंस प्रत्यारोपण ऑपरेशन उदयपुर में निःशुल्क किया जायेगा । इसके लिये उदयपुर जाना आना और रहने खाने की व्यवस्था भी निःशुल्क रहेगी। शिविर को लेकर शनिवार को संस्था के सदस्यो की रखी गई । जिसमें सभी सदस्यों ने एकमत होकर शिविर को सफल बनाने का संकल्प लिया । इस अवसर पर मदन सुन्देशा, विष्णु अग्रवाल, मदन परिहार, नन्दु सोनी, नरेन्द्र रंगा, दिनेश गेहलोत, पुखराज कुमावत, सुभाष अग्रवाल, दिनेश सुन्देशा, देवकिशन सोनी, मंसाराम कुमावत, दूदाराम गेहलोत ने अपने अपने विचार रखें।
शिवगंज में ऑखों की निःशुल्क जाँच का शिविर आज
