शिवगंज (ओमप्रकाश परिहार)। मेवाड़ा पब्लिक स्कूल संस्था के निदेशक जयेन्द्र मेवाड़ा ने बताया की बाल दिवस के उपलक्ष्य में स्कूल में सभी अध्यापकों ने रंगा रंग प्रस्तुतिया दी।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में संस्था के संस्थापक डॉ ओम प्रकाश मेवाड़ा ने सर्वप्रथम पूर्व प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू को याद करते हुए पुष्पांजलि अर्पित की व नन्हे मुन्ने बच्चो को बाल दिवस के बारे में जानकारी साझा की। सभी बच्चे जवाहर लाल नेहरू की जीवनी के बारे सुनकर उनकी जिंदगी में अनुसरण करने का निर्णय लिया। अनिता मेवाड़ा ने बताया की बाल दिवस के दिन सभी अध्यापकों ने ड्रामा व डांस की प्रस्तुतिया दी। सभी बच्चे अपने अध्यापकों को डांस करते देख अत्यंत खुश हुए। इस उपलक्ष्य में रेशमा जैन , वर्षिता, पूजा, अनिशा, मीना , तमन्ना , करण व विमल उपस्थित रहे।
