शिवगंज (ओमप्रकाश परिहार)। शिवगंज शहर के बड़गांव रोड शक्ति माता मंदिर के समीप वाटर वर्क्स कुएं की लाइन गुजरती है। इसी लाइन पर विद्युत ट्रांसफार्मर लगा हुआ है। पिछले दिनों उधर से चहल कदमी करते अचानक एक मोरनी अपने तीन बच्चों के साथ ट्रांसफार्मर पर चढ़ गई। संयोग से करंट की चपेट में आकर मोरनी की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। जानकारी मिलने पर आसपास के लोगों और प्रातःकालीन भ्रमण पर आने वाले लोगों ने मामले की जानकारी डिस्कॉम अधिकारियों को दी। लेकिन तीन दिन गुजरने के बाद भी अधिकारी कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं। मृत मोरनी का शव ट्रांसफार्मर पर ही लटक रहा है। मोरनी के तीन नन्हे बच्चे भी दिनभर मृत मा के आसपास मंडराते रहते हैं। संभवतया कभी भी वे मूक बच्चे किसी जानकार का शिकार बन सकते हैं। लोगों का कहना है कि डिस्कॉम अधिकारी कोई जबाव नहीं दे रहे। वन विभाग भी संवेदना से दूर हो गया। आखिर एक राष्ट्रीय पक्षी की मौत के बाद भी डिस्कॉम और वन विभाग इतना लापरवाह हो गया!
बिजली लाइन के ट्रांसफार्मर पर तीन दिन से मृत राष्ट्रीय पक्षी लटक रहा, वन विभाग और डिस्कॉम नहीं दे रहा ध्यान
