सुमेरपुर, 12 अक्टूबर 2025: लायंस क्लब शिवगंज-सुमेरपुर एवं लायंस क्लब सुमेरपुर-जवाई के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित भव्य “खनके डांडिया नाइट 2025” कार्यक्रम रविवार की शाम एक निजी होटल में अत्यंत उत्साह एवं हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ।
इस कार्यक्रम में दोनों क्लबों के लगभग 140 सदस्य एवं उनके परिवारजनों व बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। सभी सदस्यों ने पारंपरिक वेशभूषा में गरबा प्रस्तुत कर वातावरण को जीवंत बना दिया। कार्यक्रम का शुभारंभ शाम 6:00 बजे हुआ, जिसके पश्चात गरबा, डांडिया डांस एवं मनोरंजन खेलकूद कार्यक्रम से भरपूर आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में सर्वश्रेष्ठ डांडिया डांसर, सर्वश्रेष्ठ कपल डांस एवं सर्वश्रेष्ठ ट्रेडिशनल ड्रेस श्रेणियों में विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। एवं अन्य भामाशाह द्वारा नकद पुरस्कार भी वितरण किया गया। कार्यक्रम संयोजक लायन अमित शर्मा, लायन अमित मंगल, लायन दिनेश अग्रवाल और लायन राकेश अग्रवाल रहे, जिनके उत्कृष्ट समन्वय एवं मेहनत से आयोजन अत्यंत सफल रहा। क्लब अध्यक्ष लायन दीपक बंसल एवं मधुसूदन अग्रवाल ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी सदस्यों, संयोजक टीम एवं पदाधिकारियों का हृदय से आभार व्यक्त करते हुए कहा कि — “खनके डांडिया नाइट 2025 क्लब के इतिहास का एक यादगार आयोजन रहा, जिसमें सभी सदस्यों की भागीदारी ने उत्सव को और भी भव्य बना दिया।”
इस कार्यक्रम में क्लब के सम्मानित सदस्य श्रीमान श्रवण राठी, CA मधुसूदन अग्रवाल, बाबूलाल अग्रवाल, पंकज अग्रवाल, अशोक अग्रवाल एवं योगेश अग्रवाल का कार्यक्रम के सफल आयोजन पर दोनों क्लबों के सदस्यों ने प्रसन्नता व्यक्त की एवं भविष्य में भी ऐसे सांस्कृतिक आयोजनों की निरंतरता की कामना की।