सुमेरपुर। जवाईबांध से रबी फसल के लिए सिंचाई में पानी देने और पेयजल को लेकर संभागीय आयुक्त की अध्यक्षता में जवाई डाक बंगले में बैठक रखी।बांध में उपलब्ध कुल जलराशि 7817 एमसीएफटी पानी जिसमें किसानों की 5 हजार एमसीएफटी के विरुद्ध 4900 एमसीएफटी पानी देने पर बनी सहमति। पेयजल के लिए 2917 एमसीएफटी पानी आरक्षित रखा।बैठक में जालोर सिरोही सांसद लुंबाराम चौधरी, पाली कलक्टर एल एन मंत्री, आहोर विधायक छगनसिंह राजपुरोहित, कैबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत समेत विभागीय अधिकारी और किसान प्रतिनिधि मौजूद रहे।
जवाईबांध से रबी फसल के लिए किसानों को मिलेगा 4900 एमसीएफटी पानी
