शिवगंज। वर्तमान सामरिक परिस्थितियों के कारण विपरीत हालात बनने की संभावना के मद्देनजर भारत सरकार, राजस्थान सरकार एवं जिला प्रशासन के निर्देशानुसार राष्ट्रहित में बुधवार को ब्लैकआउट मॉकड्रिल की अवहेलना करने पर उपखंड अधिकारी नीरज मिश्र ने मण्णपुरम गोल्ड लोन फाइनेंस कंपनी की स्थानीय शाखा को नोटिस जारी किया हैं। उपखंड अधिकारी की ओर से मन्नापुरम की स्थानीय शाखा के प्रबंधक को जारी किए नोटिस में बताया हैं कि 7 मई को रात्रि 11.15 से 11.30 बजे तक ब्लैक आउट मॉक ड्रील का आयोजन उपखण्ड प्रशासन, शिवगंज की ओर से किया गया था। ब्लैक आउट के समय अपने घरों, दुकानों, प्रतिष्ठानों, कार्यालयों की समस्त लाईटे तुरंत बंद करने के निर्देश दिए गए थे। ब्लैक आउट के निरीक्षण के दौरान आपके कार्यालय की समस्त लाईटे चालू पाई गई, जो कि सरकार के निर्देशों की अवहेलना की श्रेणी में आता हैं तथा राष्ट्रहित के विपरीत हैं एवं सामरिक महत्व की दृष्टि से उचित नहीं हैं। अतः आप इस संबंध में 9 मई को उपखंड कार्यालय में सुबह 11 बजे तक व्यक्तिश उपस्थित होकर अपना स्पष्टीकरण देना सुनिश्चित करे, अन्यथा प्रकरण दर्ज कर कानूनी कार्यवाही की जाएगी। उपखंड अधिकारी ने पुलिस निरीक्षक को नोटिस को तामील करवाने के लिए निर्देशित किया हैं।
Related Posts
Sexy As the Hades Position Game play Free
- a1khabarfast
- August 11, 2025
- 0
