शिवगंज (ओमप्रकाश परिहार)। लायंस क्लब शिवगंज-सुमेरपुर की प्रेरणा एवं “आओ खुशियां बाँटे” सेवा संकल्पना के अंतर्गत एक विशेष निशुल्क नोटबुक वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया । यह सेवा कार्यक्रम डिंपल पुत्री नरेंद्र जैन की पुण्य स्मृति में आयोजित किया गया। जिसमें भामाशाह मंजू नरेंद्र जैन द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में सेवा भाव के तहत 800 विद्यार्थियों को निशुल्क नोटबुक प्रदान की गईं। यह सेवा गतिविधि राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय एरनपुरा -छावनी, शिवगंज एवं राजकीय प्राथमिक विद्यालय, डिग्गी नाड्डी, शिवगंज में आयोजित की गई। जहां सैकड़ों विद्यार्थियों को अध्ययन हेतु आवश्यक सामग्री प्रदान की गई, जिससे वे शिक्षा के पथ पर और अधिक सशक्त हो सकें। भामाशाह परिवार मंजू नरेंद्र जैन वर्षों से शिक्षा एवं सेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देता आ रहा है। डिंपल की स्मृति को जनसेवा से जोड़कर उन्होंने समाज के प्रति अपने दायित्व को बख़ूबी निभाया है। यह परिवार लायंस क्लब के सक्रिय सदस्य होने के साथ-साथ प्रत्येक सेवा आयोजन में तन-मन-धन से सहभागी रहता आया है, जो समाज के लिए प्रेरणा का स्त्रोत है। इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष दीपक बंसल, कोषाध्यक्ष मुकेश परमार, नरेन्द्र जैन , मंजू जैन , अशोक अग्रवाल, पंकज अग्रवाल, संगीता जैन, अनिल जैन, अरुणा पालीवाल, हीरालाल पालीवाल सहित विद्यालय स्टाफ एवं बड़ी संख्या में विद्यार्थीगण उपस्थित रहे। लायंस क्लब शिवगंज-सुमेरपुर भविष्य में भी इसी प्रकार शिक्षा और सेवा के क्षेत्र में निस्वार्थ भाव से समर्पित रहेगा।
जरुरतमंद स्कूली बच्चों में किया नोटबुक्स का वितरण
