णमोकार फाउंडेशन पर्यावरण संरक्षण को लेकर कांबेश्वर रोड पर लगाएगा 1008 पौधे

Spread the love

शिवगंज (ओमप्रकाश परिहार)। णमोकार फाउंडेशन पर्यावरण संरक्षण को लेकर शहर को हरा भरा और प्लास्टिक मुक्त करने का अभियान शुरू किया है। शिवगंज के कांबेश्वर रोड पर 350 पौधे लगाने का लक्ष्य के साथ अभियान का शुभारंभ किया।

कार्यक्रम शिवगंज डीएसपी पुुष्पेंद्र वर्मा, सीआई बाबुलाल राणा और फाउंडेशन प्रमुख अशोक बोकाडिया की मौजूदगी में तेजराज कोठारी पेलेस बड़गांव में कार्यक्रम रखा। समारोह में फाउंडेशन प्रमुख अशोक बोकाडिया ने कहा कि विश्व पर्यावरण दिवस पर फाउंडेशन की ओर से बड़गांव से शिवगंज सड़क किनारे 350 पौधे लगाने का लक्ष्य है। संस्था के प्रोजेक्ट पर्यावरण जागरूकता के लिए प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन कार्यक्रम प्रारंभ किया जाएगा। जिसमें कपड़े के थैले निःशुल्क वितरण के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की जाएगी। उन्होंने बताया कि कपड़े के 10 हजार थैले वितरण करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। यह कार्यक्रम नवंबर माह से शुरू किया जाएगा। सोमवार तक लगभग 200 पौधे रोपित किए जाएंगे।‌इसके बाद शिवगंज कांबेश्वर महादेव रोड पर 1008 छायादार पौधे लगाए जाएंगे। समारोह में जिला अस्पताल प्रभारी डा अखिलेश पुरोहित, पर्यावरण प्रेमी ओमप्रकाश कुमावत, गौशाला अध्यक्ष बाबुलाल परिहार, चक्रवर्ती सिंह राणावत, जयसिंह राठौड़, स्नैक लवर अशोक सोनी, श्याम बिहारी, सीए चेतन अरोड़ा, महिपाल रावल, ओमप्रकाश परिहार और शेर सिंह राणावत मौजूद रहे।

a1khabarfast
Author: a1khabarfast

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *