शिवगंज। लघु उद्योग भारती, शाखा शिवगंज द्वारा आयोजित 10 दिवसीय निःशुल्क सौंदर्य प्रशिक्षण शिविर का समापन समारोह सोमवार शाम आदर्श विद्या मंदिर उच्च माध्यमिक विद्यालय में समारोह पूर्वक संपन्न हुआ। यह शिविर उद्योग संघ संस्थान, केसरपुरा शिवगंज के सहयोग से 20 जून से 30 जून तक आयोजित किया गया था।
समारोह की शुरुआत दीप प्रज्वलन एवं वंदे मातरम् से हुई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में वोवेश्वर महादेव, झाडोली, कैलाश नगर रुपपुरी महाराज उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता पंचायत समिति की प्रधान ललिता कंवर ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में लघु उद्योग भारती के संरक्षक दिनेश बिंदल व समाजसेवी राधेश्याम अग्रवाल व लघु उद्योग भारती के अध्यक्ष सोनाराम कुमावत उपस्थित थे।
समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि रुपपुरी महाराज ने कहा कि “आज की नारी अगर कौशल से युक्त हो, तो वह अपने पैरों पर खड़ी होकर न केवल परिवार बल्कि समाज को भी नई दिशा दे सकती है।” अध्यक्ष ललिता कंवर ने प्रशिक्षण प्राप्त महिलाओं को शुभकामनाएं देते हुए उन्हें आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। उद्योग संघ अध्यक्ष दिनेश बिंदल ने इस शिविर को बालिकाओं व महिलाओं के आत्मनिर्भर बनने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बताया। इस दस दिवसीय शिविर में 100 से अधिक महिलाओं व बालिकाओं ने भाग लिया और प्रशिक्षिकाएं निधि शर्मा व नम्रता शर्मा के मार्गदर्शन में सौंदर्य सेवाओं का व्यावसायिक प्रशिक्षण प्राप्त किया। प्रशिक्षण के अंतर्गत हेयर स्टाइलिंग, स्किन केयर, मेकअप, थ्रेडिंग, फेशियल सहित विभिन्न सौंदर्य तकनीकों को सिखाया गया।
कार्यक्रम के दौरान सभी प्रशिक्षुओं को लघु उद्योग भारती की ओर से प्रमाण पत्र वितरित किए और भविष्य में इस तरह के और शिविर आयोजित करने की घोषणा की। इस अवसर पर संस्था की ओर से इन बालिकाओं को प्रशिक्षण देने वाली दक्ष प्रशिक्षक नम्रता शर्मा व निधि शर्मा का भी अतिथियों ने सम्मान किया। अंत में संस्था कोषाध्यक्ष गोविंद कुमार सुथार ने सभी का आभार प्रकट किया। कार्यक्रम का संचालन उद्योग संघ सचिव महेंद्र रावल ने करते हुए कार्यक्रम की रूपरेखा सभी के समक्ष रखी। कार्यक्रम में लघु उद्योग भारती के उपाध्यक्ष मांगीलाल गहलोत, भाजपा नगर अध्यक्ष ताराराम कुमावत, गोशाला अध्यक्ष बाबूलाल परिहार, गिरजानंद तोषनीवाल, ओमप्रकाश अग्रवाल,राजेंद्र प्रसाद त्रिपाठी, सनातन धर्म सेवा समिति की अध्यक्ष उषा अग्रवाल, सचिव हस्तुबेन खंडेलवाल, अमिता अग्रवाल, कृष्णा कुमावत, जसोदा सुथार,नर्मदा रावल,नरपत परमार, अशोक अग्रवाल, प्रेमचंद अग्रवाल, शंकरलाल अग्रवाल,महिपाल दवे सहित क्षेत्र के उद्यमी, प्रतिभागियों के परिजन एवं अतिथिगण उपस्थित रहे।