शिवगंज (ओमप्रकाश परिहार)। भजन गायिका सावित्री देवी ने भजन कीर्तन के कार्यक्रमों में श्रोताओं से प्राप्त हुए 51 हजार रुपए सोमवार को श्रीराम कृष्ण गोपाल प्राणी सेवा समिति शिवगंज द्वारा संचालित गोशाला में हरे चारे के लिए भेंट किए। इस मौके पर भजन गायिका सावित्री देवी के साथ उनके भाई नारायण लाल गहलोत भी मौजूद रहे। हरे चारे के लिए 51 हजार रुपए भेंट किए जाने पर गोशाला अध्यक्ष बाबूलाल परिहार, मंत्री डॉ रवि शर्मा ने सावित्रीबाई एवं उनके परिवार का आभार जताया।
भजन गायिका सावित्री देवी ने भजन-कीर्तन से प्राप्त 51 हजार की राशि गोशाला को सौंपी
