शिवगंज (ओमप्रकाश परिहार)। पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय एरनपुरा में स्वर्गीय गुनगुन की स्मृति में झूलो के अनावरण का कार्यक्रम संपन्न हुआ।

लायंस क्लब के उपप्रांत पाल निशांत जैन, समाजसेवी श्रवण राठी, उच्च माध्यमिक विद्यालय विद्यालय के प्रिंसिपल जबर सिंह राव, प्राचार्य मीनाक्षी बंसल, पूर्व प्राचार्य मोहनलाल सोनी, समाजसेवी पंकज अग्रवाल द्वारा सावन झूले का विधिवत फीता काटकर लोकार्पण किया। गंगाराम गोयल परिवार द्वारा अपनी पोत्री गुनगुन की स्मृति में चार झूलो का निर्माण करवा कर विद्यालय परिवार को भेंट किया है। इस अवसर पर सभी ने आंगनबाड़ी बच्चों के लिए झूलो की अहमियत के बारे में प्रकाश डाला और भामाशाह परिवार का साधुवाद किया। इस अवसर पर भाजपा नगर महामंत्री कुंदनमल राठी, पूर्व पार्षद प्रकाश भाटी, जयंतीलाल सोनी, महावीर इंटरनेशनल के अनिल जैन, आर्य समाज के हरदेव आर्य, अग्रवाल समाज के अर्जुन अग्रवाल, सुभाष मित्तल, क्षेत्रीय सभा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल, महादेव महिला मंडल की अध्यक्ष उषा सोनी, सुमेरपुर भाजपा पूर्व अध्यक्ष मांगीलाल सुथार, सुमेरपुर अग्रवाल समाज के अध्यक्ष प्रकाश अग्रवाल, बाबूलाल ग्वा ला, लायंस क्लब शिवगंज के अध्यक्ष दीपक बंसल, लायंस क्लब के अध्यक्ष हरीश अग्रवाल के अलावा प्रबुद्धजन मौजूद रहे। अतिथियों का स्वागत मितेश गोयल, अंकित गोयल, फूलाराम सुथार, अमृतलाल एरन, शंकर लाल भाटी, भंवरलाल सुथार, भूपेंद्र गोयल, रफीक खान जरीवाला, अमित शर्मा, रंजन गोयल, सारूल अग्रवाल, वंश गोयल ने किया, झूलो के शुभारंभ पर सबसे पहले नन्ही बालिका कियारा गोयल एवं कियान गोयल को अतिथियों ने झूला-जला कर आम बच्चों के लिए लोकार्पित किया।
