माली समाज ने फिजुल खर्च रोकने के लिए शादी-सगाई और ढूंढो उत्सव में कपड़ों पर लगवाया प्रतिबंध

Spread the love

सुमेरपुर। माली समाज कुंडाल परगना की वार्षिक बैठक रविवार को ग्राम भारून्दा में आयोजित की गई,जिसमें समाज के पंच पटेलों ने फिजूल खर्च रोकने के लिए आए सुझावों पर विचार विमर्श कर सगाई-शादियों और ढूंढो उत्सव व शोक में पकड़े नहीं लाने का प्रस्ताव सर्व सम्मति से पारित किया है। बैठक के प्रारंभ में सलोदरिया पंचायत के पूर्व सरपंच एवं कुंडाल परगना कोषाधिकारी कानाराम परिहार ने आय व्यय की जानकारी दी। बैठक में माली समाज पांच परगना सामूहिक विवाह आयोजन समिति के अध्यक्ष भंवरलाल देवड़ा ने आगामी बसंत पंचमी को प्रस्तावित विवाह आयोजन एवं इनकी तैयारीयों की जानकारी दी। माली समाज (5 परगना) सामूहिक विवाह आयोजन समिति अध्यक्ष भंवरलाल देवड़ा, सुमेरपुर के नारायण लाल चौधरी व केराल निवासी छोगाराम गहलोत ने समाज में सगाई शादियों व ढूंढो उत्सव समेत विभिन्न आयोजनों में सगे संबंधियों की ओर से लाए जाने वाले कपड़ों पर प्रतिबंध लगवाने का आग्रह किया। इस पर समाज के पंचों ने विचार विमर्श कर प्रस्ताव को सर्व समिति से पारित किया। समाज के पंचों ने बताया कि बैठक में लिए निर्णय अनुसार सगाई शादियों,आणा, ढूंढो उत्सव, शोक आयोजन में सिर्फ भाई-बहन या उनके परिवार-ससुराल के लोग ही कपड़े लाएंगे,अन्य सगे संबंधी, रिश्तेदार कपड़े नहीं लाएंगे। बैठक में पंचों ने ग्राम भारुदा के  चोवटिया पंच चौपाराम माली का साफा व पुष्प माला पहनाकर स्वागत किया। बैठक में शोक सभाओं की सूचना व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से देने का निर्णय लिया। समाज के पंचों ने बैठक में पारित किए सभी प्रस्तावों की पालना करने की शपथ दिलाई गई। बैठक में बाबूलाल परिहार,सुरेश गहलोत,अशोक कुमार, सोहनलाल, कानाराम कोरटा,डूंगाराम, नरपत लाल, शंकरलाल समेत कुंडाल परगना के कई पंच पटेल उपस्थित रहे।

a1khabarfast
Author: a1khabarfast

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *