शिवगंज – जिला क्रिकेट संघ सिरोही द्वारा शिवगंज मयूर क्रिकेट अकेडमी मे ग्रीष्मकालीन क्रिकेट प्रशिक्षण शिविर का आयोजन दिनांक 18 अप्रैल से 2 मई 2025 तक आयोजित किया गया था l आज जिला क्रिकेट संघ सिरोही के कोषाध्यक्ष राजेंद्र सोलंकी, पूर्व पार्षद प्रकाश भाटी समाज सेवी अम्बा लाल सोनी और नरपत परमार के सानिध्य मे मयूर क्रिकेट अकेडमी शिवगंज मे कार्यक्रम का आयोजन कर शिविर मे भाग लेने वाले सभी परीक्षार्थियों को प्रमाण पत्र और टी शर्ट वितरण किए गये l
इस अवसर पर जिला क्रिकेट संघ के कोषाध्यक्ष राजेंद्र सोलकी ने खिलाड़ियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि अपने खेल मे निखार लाने के लिए आपको नियमित अभ्यास करना होगा तभी आप अपने खेल मे निखार ला सकते है और अच्छा खिलाडी वही है जो अपने जीवन मे अनुशासन मे रहता है l पूर्व पार्षद प्रकाश भाटी ने खिलाड़ियों को कहा कि खेल से व्यक्ति स्वस्थ रहता है l स्वस्थ शरीर मे ही स्वस्थ मस्तिष्क निवास करता है l इस लिए हर व्यक्ति को खेल जरूर खेलना चाहिए l समाज सेवी अम्बा लाल सोनी ने भी खेल का महत्व बताते हुए खिलाड़ियों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनायें दी l
कार्यक्रम मे सुरेश कच्छवाह, नरेंद्र परिहार, हिम्मत माली, काना राम गरासिया सहित खेल प्रेमी व अभिभावक उपस्थित रहे l