शिवगंज-महात्मा गाँधी राजकीय विद्यालय शिवगंज का शिक्षा सम्बलन के तहत् जिला शिक्षण प्रशिक्षण संस्था(डाईट) आबूपर्वत की प्राचार्य मृदुला व्यास ने विद्यालय का औचक निरीक्षण कर व्यवस्था को देखा| शारीरिक शिक्षक धर्मेन्द्र गहलोत ने बताया है कि शिक्षा सम्बलन के तहत् निरीक्षण के दौरान डाईट की प्राचार्य मृदुला व्यास द्वारा कक्षा में बच्चों को शैक्षणिक स्थिति,पानी की व्यवस्था,शिक्षण व्यवस्था,पोषाहार की स्थिति,दूध की स्थिति,सफाई की स्थिति,भवन की स्थिति देखी जहाँ कमी थी। उसे सुधारने के निर्देश दिये। भामाशाह द्वारा नये भवन देवकर के कहां कि इतना अच्छा भवन खींचा परिवार द्वारा बनाया गया है, वो साधुवाद के योग्य है। अपने-अपने प्रभार के प्रभारी रमेश कुमार,भंवरलाल हिण्डोनिया,डॉ. दिनेश कुमार,विनोद कुमार,धर्मवीर यादव,संदीप कुमार मालवीय कार्यवाहक प्रधानाचार्य नीतु कंवर ने सम्पूर्ण स्थिति व विद्यालय भवन की भौगोलिक स्थिति से प्राचार्य को अवगत कराया।
शिक्षा सम्बलन में प्राचार्य डाईट का औचक निरीक्षण
