कर्मचारियों की ऐतिहासिक महारैली सरकार को नींद से जगाएगी-गहलोत

Spread the love

शिवगंज-अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ द्वारा जयपुर में 12 जनवरी की आयोजित विशाल ऐतिहासिक चेतावनी महारैली में हजारो राज्य के कर्मचारियों का उमडा सैलाब से राज्य की कुंभकरनी नींद में सोई हुई सरकार को जगाने का काम करेगा।

महासंघ के जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र गहलोत में बताया कि महासंघ ने 12 जनवरी को जयपुर रामनिवास बाग से 22 गोदाम तक 8 किलोमीटर चलकर के रैली सभा में परिवर्तित हुई। सोमवार के दिन जिस तरह से जयपुर की सड़कों पर जनता द्वारा कर्मचारियों की विशाल रैली को सड़कों के किनारे पर भवनो पर बैठकर के रैली की ऐतिहासिक सफलता के बाद यह तो स्पष्ट है कि राज्य सरकार को महासंघ के प्रदेश नेतृत्व के समक्ष वार्ता करनी पड़ेगी। इसके बावजूद भी सरकार कर्मचारी मांगों पर कोई ठोस कार्यवाही अमल में लाकर कर्मचारी हित में फैसला लेने पर मजबूर होना पड़ेगा अन्यथा आने वाले समय में महासंघ इससे भी जोरदार आंदोलन करना पड़ेगा। रैली में राज्य के कोने-कोने से आए राज्य के कर्मचारियों का जोश व आक्रोश देखने जैसा है। प्रदेश अध्यक्ष महावीर शर्मा ने राज्य के सभी कर्मचारियो का धन्यवाद ज्ञापित कर चेतावनी देते हुए ऐलान किया कि राज्य सरकार कर्मचारी हित में ऐलान करें अन्यथा राज्य का कर्मचारी अब चुप नहीं बैठेगा। रैली में सिरोही से भी सैकड़ो शिक्षकों एवं कर्मचारियों की उपस्थिति पर महासंघ की सिरोही कार्यकारिणी का भी धन्यवाद दिया। साथ ही महासंघ ने प्रदेश अध्यक्ष महावीर शर्मा के नेतृत्व में कर्मचारियों की ऐतिहासिक महा रैली की सफलता पर धन्यवाद बधाई दी गई।

a1khabarfast
Author: a1khabarfast

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *