भारत माता वाटिका लोकार्पण एवं भारत माता प्रतिमा अनावरण समारोह 15 जनवरी को

Spread the love

शिवगंज / राजकीय महाविद्यालय, शिवगंज में गुरूवार 15 जनवरी को भारत माता वाटिका लोकार्पण एवं भारत माता प्रतिमा अनावरण समारोह राज्यमंत्री श्री ओटाराम देवासी के मुख्य आतिथ्य में आयोजित किया जाएगा। प्राचार्य डाॅ. रवि शर्मा ने बताया कि समारोह के अति विशिष्ट अतिथि जालोर सांसद श्री लुम्बाराम चैधरी तथा विशिष्ट अतिथि सिरोही जिला भाजपा अध्यक्ष डाॅ. रक्षा भण्डारी होंगी। सिरोही जिला भाजपा प्रवक्ता राजेन्द्र सोलंकी और शिवगंज भाजपा नगरमंडल अध्यक्ष ताराराम कुमावत अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। उल्लेखनीय है कि महाविद्यालय विकास समिति में पारित संकल्प के क्रियान्वन के रूप में महाविद्यालय परिसर में भव्य वाटिका का विकास कराया गया है। माननीय राज्यमंत्री श्री ओटाराम देवासी के प्रस्ताव पर वाटिका का नामकरण भारतमाता वाटिका के रूप में किया गया है। साथ ही वाटिका में भारत माता की दिव्य प्रतिमा भी स्थापित की गई है, जिसका लोकार्पण इसी अवसर पर किया जाएगा। वाटिका को सुन्दर स्वरूप प्रदान करने हेतु लोहे की मजबूत जाली से इसकी बाडबंदी की गई है तथा रात्रिकाल में इसके विहंगावलोकन के लिए 10 लाइट पोल्स भी स्थापित किए गए हैं। इस अवसर पर चययिनत स्तरीय सांस्कृतिक प्रस्तुतियां मंच के माध्यम से दी जाएंगी तथा वर्षपर्यन्त उल्लेखनीय सफलता एवं उपलब्धि हासिल करने वाली प्रतिभाओं को पारितोषिक भी प्रदान किए जाएंगे। प्राचार्य डाॅं रवि शर्मा के नेतृत्व एवं निर्देशन में महाविद्यालय परिवार एवं विकास समिति के सदस्य आयोजन की तैयारियों को अंतिम रूप देने में जोश के साथ जुटे हैं।

a1khabarfast
Author: a1khabarfast

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *