सुमेरपुर| श्री जैन संघ फतापुरा द्वारा गुरुसप्तमी के नवकारशी के अवसर पर प्रवासी जैन बंधुओं का फ़तापूरा गांव में विभिन्न धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित हुए धार्मिक कार्यक्रम के तहत पूरे गांव को दुल्हन की सजाया गया । समाज बंधुओं के बीच मैत्रीपूर्ण मैच खेले गए । दो दिवसीय चलने वाली क्रिकेट प्रतियोगिता के प्रथम दिवस उद्घाटन कार्यक्रम में राजेंद्र सिंह राणावत के आतिथ्य में और श्री जैन संघ के अध्यक्ष शा वसंत कावेड़ियां ने टूर्नामेंट के सहसंयोजक शा विलासजी राणावत माला पहनाकर स्वागत ओर अभिनंदन किया


संघ के अध्यक्ष वसंत कावेडिया ने गांव से पधारे प्रबुद्धजनों का संघ की तरफ से स्वागत किया कार्यक्रम में प्रकाश राणावत, रणजीत कावेड़िया सहित जैन समाज के प्रबुद्धजन उपस्थित थे ।
