शिवगंज। विगत वर्षों में निर्यात के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने के लिए विपुल ग्रुप शिवगंज (सुमेरपुर), राजस्थान को फेडरेशन ऑफ इंडियन एक्सपोर्ट ऑर्गेनाइजेशन (FIEO) द्वारा प्रतिष्ठित “एमर्जिंग एक्सपोर्टर गोल्ड अवार्ड” से सम्मानित किया गया है।

यह सम्मान एक्सपोर्ट एक्सीलेंस अवार्ड समारोह के दौरान वाणिज्य सचिव श्री राजेश अग्रवाल द्वारा प्रदान किया गया। यह भव्य समारोह 10वें नॉर्दर्न रीजन एक्सपोर्ट अवार्ड कार्यक्रम के अंतर्गत नई दिल्ली में आयोजित किया गया, जिसमें देशभर के चयनित निर्यातकों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया।
उल्लेखनीय है कि फेडरेशन ऑफ इंडियन एक्सपोर्ट ऑर्गेनाइजेशन (FIEO), वाणिज्य मंत्रालय, भारत सरकार के अंतर्गत कार्यरत निर्यातकों का एक प्रमुख संगठन है, जो भारतीय निर्यात को वैश्विक स्तर पर प्रोत्साहित करने हेतु कार्य करता है।
विपुल ग्रुप को यह अवार्ड मिलने पर उद्योग संघ केसरपुरा शिवगंज सहित क्षेत्र के अनेक उद्यमियों एवं उद्योग जगत से जुड़े प्रतिनिधियों ने प्रसन्नता व्यक्त की है। सभी ने विपुल ग्रुप के संचालकों को इस उपलब्धि के लिए शुभकामनाएं देते हुए इसे शिवगंज-सुमेरपुर क्षेत्र के लिए गौरवपूर्ण उपलब्धि बताया।
