शिवगंज(ओमप्रकाश परिहार)।राजस्थान शिक्षक संघ (प्रगतिशील) का राज्य स्तरीय शिक्षक अधिवेशन का उद्घाटन समारोह 19 दिसंबर को राजस्थान विद्यापीठ डबोक उदयपुर में आयोजित होगा। जिसमें सिरोही जिले से सैकड़ो शिक्षक सम्मेलन में शिरकत करेंगे। संघ (प्रगतिशील) के जिला मंत्री छगनलाल भाटी ने बताया कि अधिवेशन में मुख्य उद्घाटनकर्ता पुष्कर लाल डांगी विधायक मावली, मुख्य अतिथि रघुवीर मीणा पूर्व मंत्री एवं सांसद जिलाध्यक्ष डीसीसी देहात उदयपुर, अध्यक्ष भंवरलाल गुर्जर चांसलर विद्यापीठ डबोक, अति विशिष्ट अतिथि प्रीति गजेंद्र सिंह शक्तावत पूर्व विधायक वल्लभनगर, अति विशिष्ट अतिथि शिव सिंह सारंगदेवोत वाइस चांसलर विद्यापीठ डबोक, श्यामलाल आमेटा जिला महासचिव कांग्रेस कमेटी एवं संगठन संरक्षक, फतहसिंह राठौड़ जिलाध्यक्ष कांग्रेस कमेटी उदयपुर, मुख्य वक्ता धूलीराम डांगी सभा अध्यक्ष, नीरज शर्मा प्रदेश अध्यक्ष, धर्मेंद्र गहलोत प्रदेश मुख्य महामंत्री बतौर अतिथि अधिवेशन में शिरकत करेंगे। इस अवसर पर शिक्षकों की विभिन्न शैक्षिक बिंदुओं पर खुले अधिवेशन में चर्चा होगी। इस चर्चा के आधार पर प्रस्ताव तैयार कर राज्य सरकार को भेजे जाएंगे। सिरोही जिले के प्रत्येक तहसील से 30 शिक्षकों का यानी जिले से 150 शिक्षकों का दल उदयपुर के लिए शुक्रवार को रवाना होगा। व्यापक स्तर पर जाने की तैयारी पूरी कर ली है।
