शिवगंज(ओमप्रकाश परिहार)। राजस्थान सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में चलाए जा रहे स्वच्छता अभियान के अंतर्गत, मंगलवार को राजकीय सार्वजनिक पंचायत समिति पुस्तकालय में व्यापक स्वच्छता कार्यक्रम आयोजित किया गया। पुस्तकालयाध्यक्ष सोमप्रसाद साहिल से प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त अभियान के तहत पुस्तकालय भवन तथा परिसर की समुचित स्वच्छता सुनिश्चित करते हुए परिसर को स्वच्छ एवं सुगठित बनाने हेतु विशेष श्रमदान किया गया। पुस्तकालयाध्यक्ष साहिल, होमगार्ड पुखराज मीणा, पाठक राहुल देवासी, इन्द्रा कुमारी आदि का उल्लेखनीय योगदान रहा।

