शिवगंज(ओमप्रकाश परिहार)। लायंस क्लब सुमेरपुर-शिवगंज के तत्वावधान में वरिष्ठ लॉयन स्व. मुकुटलाल अग्रवाल की पंचम पुण्यतिथि पर उनके पुत्र जितेन्द्र कुमार अग्रवाल परिवार के सहयोग से ग्लोबल अस्पताल नेत्र संस्थान, आबूरोड द्वारा रविवार को अग्रवाल पंचायत भवन शिवगंज में निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जाएगा।
प्रोजेक्ट चैयरमेन लॉयन डॉ. रवि शर्मा ने बताया कि इस शिविर में शिवगंज-सुमेरपुर व आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में निवासरत रोगियों की नेत्र की अनुभवी चिकित्सकों द्वारा निःशुल्क जांच कर परामर्श दिया जाएगा। साथ ही उन्हें निःशुल्क दवाईयां भी उपलब्ध करवाई जाएगी। प्रोजेक्ट चेयरमैन लायन पंकज अग्रवाल ने बताया कि मोतियाबिंद के ऑपरेशन योग्य रोगियों का आबूरोड ग्लोबल अस्पताल नेत्र संस्थान में निःशुल्क ऑपरेशन किया जाएगा। रोगियों के ठहरने एवं खाने-पीने की निःशुल्क व्यवस्था की गई है। सहयोगी जितेन्द्र कुमार अग्रवाल ने बताया कि स्व. मुकुटलाल अग्रवाल ने क्लब सदस्य के रूप में नेत्र चिकित्सा शिविरों में लगभग 30 वर्षो तक सेवा दी है। इनकी पुण्यतिथि पर नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन कर श्रद्धांजलि देने का प्रयास है। शिविर की तैयारियों हेतू क्लब सदस्यों की बैठक की गई जिसमें सभी को शिविर की सफलता हेतू दायित्व दिये गये। बैठक में अध्यक्ष दीपक बंसल, सचिव योगेश पटवा, कोषाध्यक्ष सीए मुकेश कुमार, कमेटी सदस्य अनिल जैन, अशोक कुमार, दिलीप अग्रवाल, रजत झंवर, योगेश अग्रवाल, मनीष अग्रवाल, अंकित अग्रवाल उपस्थित रहे।
फोटो-
