शिवगंज (ओमप्रकाश परिहार)। मॉडर्न डिफेंस सीनियर सेकेंडरी स्कूल शिवगंज में सोमवार को राष्ट्रीय संविधान दिवस के अवसर पर प्रार्थना सभा में वोट देने के संवैधानिक अधिकार, नैतिक मतदान के संबंध में जागरूकता हेतु कार्यक्रम आयोजन किया गया।

कार्यक्रम के तहत संस्था निदेशक नरेंद्र सिंह राजपुरोहित ने भावी मतदाताओं को जागरूक करने हेतु वोट देने के संवैधानिक अधिकार नैतिक मतदान एवं एस आई आर-2026 के बारे में विस्तृत जानकारी दी। साथ ही एस आई आर-2026 हेतु बच्चों को अपने घर-घर विद्यालय में बताई जानकारी की चर्चा करने हेतु प्रेरित किया गया। उन्होंने कार्यक्रम में मतदान के महत्व एवं मताधिकार पर भी विस्तृत जानकारी बच्चों को प्रदान की l कार्यक्रम पश्चात् विद्यालय में “संविधान एवं नैतिक मतदान” विषय पर निबंध प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम में समस्त स्टाफगण भी उपस्थित रहे l
