राजकीय अवकाश को कार्य दिवस बनाने की प्रथा बन्द हो-गहलोत

Spread the love

शिवगंज(ओमप्रकाश परिहार)। दिवंगत बीएलओ शिक्षक मुकेश कुमार जांगिड़ के आश्रित परिवार को न्यूनतम 50 लाख रूपये की आर्थिक सहायता सहित विभिन्न मांगों को लेकर राजस्थान शिक्षक संघ(प्रगतिशील) के प्रदेश मुख्य महामंत्री धर्मेन्द्र गहलोत के नेतृत्व में शिक्षकों ने उपखण्ड कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया। एसडीएम के माध्यम से राज्य के मुख्य सचिव राजस्थान सरकार के नाम ज्ञापन सौंपकर न्याय दिलवाने की माँग की है।

संघ के प्रदेश मुख्य महामंत्री धर्मेन्द्र गहलोत ने सम्बोधित करते हुए कहां कि आत्महत्या के प्रकरण में दिवंगत कर्मचारी को उकसाने वाले दोषी अधिकारियों की सात दिवस में गिरफ्तारी करवाने,कर्मचारी के परिजन को न्यूनतम 50 लाख रूपये की आर्थिक सहायता दिलवाने,प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा एसआईआर नाम से दी जा रही धमकियो पर पूर्णतया विराम लगाने,राजकीय अवकाश को कार्यदिवस बनाने की प्रथा पर प्रतिबन्द लगाया जाये। ड्‌यूटी समय के बाद अतिरिक्त समय में अधिकारियों द्वारा समय-समय पर दिये जाने वाले निर्देशो पर पाबन्दी लगाने, प्रतिदिन एक बीएलओ से 25 फार्म से अधिक नही भरवाये जाये। अधिकारी भाषा पर नियन्त्रण रखने की हिदायत देने सहित विभिन्न मांगों के लिए विरोध प्रदर्शन किया। शासन के एक तिहाई से अधिक कर्मचारी को स्कूलों से नहीं लगाने के आदेश की भी पालना नहीं हो रही है। जिससे स्कूलो की शिक्षण व्यवस्था बुरी तरह तरह से प्रभावित हो रही है। 20 नवम्बर से स्कूलों में अर्द्धवार्षिक परीक्षा प्रारंभ होने जा रही है, लेकिन स्कूलों की स्थिति की चिंता शासन-प्रशासन को कोई फर्क नहीं पड़ रहा है। सभी शिक्षको ने कार्यालय परिसर में दो मिनिट का मौन रखकर मृतक शिक्षक की आत्मा शान्ति के लिए प्रार्थना की गई। इस अवसर पर जिला मंत्री छगन लाल भाटी, अध्यक्ष देशाराम मीणा, देशाराम मीना,बलबन्त सिंह,भंवरलाल हिन्डोनिया,महेन्द्रपाल परमार,जोराराम,रतीलाल मीना,कुपाराम मीना,रमेश चन्द्र अगलेसा,शैतान सिंह देवड़ा,मदनसिंह देवड़ा,रमेश रांगी,राहुल कुमार आदि उपस्थित थे।

a1khabarfast
Author: a1khabarfast

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *