शिवगंज (ओमप्रकाश परिहार)। सेवा परमो धर्म द्वारा निशुल्क नेत्र जांच शिविर रविवार को आयोजित किया गया। जिसमें 560 मरीजों के आंखों की जांच की गई। साथ ही 126 मरीजों को आपरेशन के लिए चयनित किया गया।

जागनाथ महादेव मन्दिर परिसर शिवगंज में आयोजित सेवा परमो धर्म के सौजन्य से आयोजित शिविर में तारा संस्थान उदयपुर द्वारा संचालित डॉ सचिन भाटिया अस्पताल उदयपुर के चिकित्सों की टीम ने 560 मरीजों के आँखों की जाँच की। साथ ही जरूरत के अनुसार चश्मा और दवाई निःशुल्क वितरित की। कुल 126 मरीजों को ऑपरेशन के लिये चयनित किया गया । इनमें से 62 मरीजो को तीन बसों द्वारा ऑपरेशन हेतु उदयपुर भेजा गया । जहाँ उनका फेको पद्धति द्वारा लैंस प्रत्यारोपण ऑपरेशन कर वापिस शिवगंज छोड़ा जायेगा । यहाँ मरीजो के रहने खाने की व्यवस्था सब निःशुल्क रहेगी । सेवा परमो धर्म द्वारा इस शिविर में आने वाले सभी मरीजों के लिये चाय नाश्ता की व्यवस्था की गई थी । जिन जिन मरीजों को ऑपरेशन के लिये चयनित किया गया था उन सबको भोजन करवाकर रवाना किया गया । सेवा परमों धर्म के सदस्यों ने इस शिविर के लिये 15 दिन तक लगातार तैयारी की । जागनाथ महादेव मन्दिर ट्रस्ट ने इस शिविर के सफल आयोजन में सहयोग प्रदान किया। सेवा परमो धर्म संस्था प्रमुख दूदाराम गेहलोत ने जागनाथ महादेव ट्रस्ट सदस्यों, तारा संस्थान उदयपुर के डॉक्टर की टीम और शिविर में सेवा देने वाले सभी सेवाभावी सदस्यों को धन्यवाद देकर आभार जताया । इस अवसर पर मदन परिहार, विष्णु अग्रवाल, मदन सुन्देशा, देवकिशन सोनी, पुखराज कुमावत, नन्दु सोनी, दिनेश सुन्देशा, नरेन्द्र रंगा, मंसाराम कुमावत, दिनेश गेहलोत, जयकिशन जानी, दिनेशसिंह, पुखराज जसाजी, दिग्विजय सिंह राव, काव्य चित्तारा, श्याम सांखला, राजुभाई, गणेश बोराणा, ताराचन्द कुमावत, कंचन परिहार ,अंजु अग्रवाल, सुकन्या गहलोत, चम्पा देवी ,बसन्ती देवी, कृष्णा परिहार ने सराहनीय सेवाये दी ।
