शिवगंज (ओमप्रकाश परिहार)। श्री जागनाथ महादेव मंदिर ट्रस्ट एवं राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम सिरोही डिपो के संयुक्त तत्वाधान में शनिवार को मंदिर प्रांगण में वरिष्ठ जनों हेतु स्मार्ट कार्ड शिविर का आयोजन प्रारंभ किया गया। ट्रस्ट मंडल के उपाध्यक्ष बाबूलाल ग्वाला, मंत्री गंगाराम गोयल, कोषाध्यक्ष फूलाराम सुथार, सदस्य प्रकाश भाटी ने रोडवेज डिपो सिरोही से आए हुए प्रतिनिधि महिपाल सिंह चारण का साफा एवं मोमेंटो देकर स्वागत किया। इस अवसर पर मंत्री गंगाराम गोयल ने कहा कि पूर्व में भी स्मार्ट कार्ड का शिविर 2024 में आयोजित किया गया था। उस शिविर की सफलता के देखते हुए वरिष्ठ जनों को राहत प्रदान करने हेतु पुनः शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में छगनलाल सुथार, भंवरलाल सुथार तथा शंकरलाल भाटी ने अपनी सेवाएं दी। इस शिविर में वरिष्ठ जनों से 184 आवेदन प्राप्त हुए। वही आठ अति विशिष्ट वरिष्ठ जन जिनकी आयु 80 वर्ष से ऊपर है उनके आवेदन प्राप्त हुए तथा एक दिव्यांग का आवेदन प्राप्त किया। इस तरह शिविर में कुल 193 आवेदन प्राप्त हुए। मंत्री गंगाराम गोयल ने बताया कि उपरोक्त 193 आवेदन कर्ताओं के स्मार्ट कार्ड का वितरण भी सभी नागरिकों को सुविधा प्रदान करते हुए मंदिर परिसर में ही वितरण का कैंप लगाया जाएगा। किसी भी वरिष्ठ जन को सिरोही जाने की आवश्यकता नहीं रहेगी। स्मार्ट कार्ड की अवधि 5 वर्ष रहेगी। स्मार्ट कार्ड धारक वरिष्ठजन राजस्थान राज्य रोडवेज की बस में राजस्थान के किसी भी हिस्से में यात्रा करता है तो 50% की छूट रहेगी। वही अति विशिष्ट एवं दिव्यांग को किराए में पूर्णता छूट रहेगी।
शिविर में स्मार्ट कार्ड के लिए 193 आवेदन प्राप्त हुए, वरिष्ठजन पचास फीसदी छूट पर कर सकेंगे यात्रा
