शिवगंज (ओमप्रकाश परिहार)। भारतीय स्टेट बैंक शिवगंज शाखा प्रबंधक सुरेश चौधरी ने राजकीय महाविद्यालय शिवगंज में राजस्थान राज्य महिला नीति 2021 के अंतर्गत अवेयरनेस रिगार्डिंग इकोनॉमिकल इंडिपेंडेंस ऑफ गर्ल्स विषय पर व्याख्यान दिया

चौधरी ने कहा कि यदि आप खुली आंख से सपना देखते हैं तो उसे पूरा करने के लिए बैंक सबसे बड़ा मददगार हो सकता है। उन्होंने अपने व्याख्यान में छात्राओं से संबंधित बैंक योजनाओं, विभिन्न ऋण योजनाओं एवं प्रक्रिया, सिबिल स्कोर अच्छा रखने, साइबर फ्रॉड से बचने, प्रधानमंत्री सड़क सुरक्षा योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना आदि बैंक लोन के विभिन्न पक्षों पर विस्तृत जानकारी प्रदान की। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. रवि शर्मा ने अपने उद्बोधन में छात्राओं को आर्थिक रूप से सशक्त होने के साथ ही सरकारी व गैर सरकारी संगठनों के द्वारा कौशल प्रशिक्षण सुविधाओं का लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया। वरिष्ठ संकाय सदस्य डॉ. भूपेश डी. वर्मा ने विभिन्न कौशल विकास आयामों की चर्चा करते हुए राष्ट्रीय कौशल विकास निगम जैसे संगठन विभिन्न कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रमों को बढ़ावा देते हैं जिनका भरपूर लाभ उठाना चाहिए। सहायक आचार्य महावीर सिंह गुर्जर ने स्वयं सहायता समूह की कार्यप्रणाली, महिलाओं को सशक्त बनाने, निर्णय लेने की क्षमता बढ़ाने और उत्पादक गतिविधियों में शामिल होने के लिए एक मंच एसएचजी प्रदान करता है। कार्यक्रम का संचालन डॉ. परिहार उर्मिला मूलचंद के द्वारा किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में छात्राओं ने भाग लिया।
