सिरोही जिला स्तरीय कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन 

Spread the love

शिवगंज (ओमप्रकाश परिहार)। कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय, बड़गांव में जिला स्तरीय खेलकूद एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता 2025-26 का समापन समारोह आयोजित हुआ।

कार्यक्रम की मुख्य अतिथि ग्राम पंचायत बड़गांव की सरपंच सजना देवी रहीं, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में पृथ्वी सिंह राणावत, समाजसेवी मांगीलाल देवासी, हरिभाई सोनी, सीबीइओ जबर सिंह राव, पीइइओ प्रदीप सिंह राठौड़ तथा आर.पी. किशोर कुमार मौजूद रहे।

कार्यक्रम का संचालन मंच संचालन पूरण सिंह जोधा ने किया।

समापन अवसर पर अतिथियों ने प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली विजेता एवं उपविजेता छात्राओं को प्रशस्ति पत्र, स्मृति चिन्ह एवं पारितोषिक प्रदान कर सम्मानित किया गया।

प्रतियोगिता परिणाम इस प्रकार रहे-

खेलकूद प्रतियोगिता परिणाम-

सीनियर वर्ग: कबड्डी में मंडार प्रथम, बैडमिंटन में जावाल प्रथम।

जूनियर वर्ग: रस्साकसी में बड़गांव प्रथम, बैडमिंटन में वरली प्रथम, वॉलीबॉल में गिरवर प्रथम।

सांस्कृतिक प्रतियोगिता परिणाम:

सीनियर वर्ग में के.जी.बी.वी. जावाल का प्रदर्शन सर्वश्रेष्ठ रहा।

जूनियर वर्ग में जावाल एवं मंडार का पलड़ा भारी रहा। सीनियर वर्ग में के.जी.बी.वी. जावाल की छात्रा संगीता को सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित किया गया। उन्होंने गोला फेंक, तस्तरी फेंक तथा बैडमिंटन में प्रथम स्थान प्राप्त किया। जूनियर वर्ग में अमीषा (जावाल) सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी रही।

पीइइओ प्रदीप सिंह राठौड़ ने बताया कि प्रतियोगिता में छात्राओं ने अत्यंत उत्साह और खेल भावना के साथ भाग लेकर विद्यालय एवं ब्लॉक का गौरव बढ़ाया। कार्यक्रम को सफल बनाने में भामाशाह तेजराज कोठारी, संजय खंडेलवाल तथा हरी भाई सोनी का महत्वपूर्ण सहयोग रहा। तेजराज कोठारी के प्रतिनिधि रंजीत सिंह माहेचा द्वारा भी प्रतियोगिता में सक्रिय सहयोग प्रदान किया गया। पीइइओ प्रदीप सिंह राठौड़ ने तेजराज कोठारी, उनके प्रतिनिधि रंजीत सिंह माहेचा, संजय खंडेलवाल एवं हरी भाई सोनी का खेलकूद प्रतियोगिता में सहयोग देने पर धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया। साथ ही कार्यक्रम में उपस्थित भामाशाह हरी भाई सोनी को स्मृति चिन्ह, माला एवं साफा पहनाकर सम्मानित किया गया।कार्यक्रम के संचालन एवं आयोजन में निर्णायक के रूप में शारीरिक शिक्षक दुर्गा कंवर, विनीता कुमारी, जय सिंह, राकेश कुमार गोरा, रंगाराम गेहलोत, शंकरलाल बाणा, सुमेर सिंह, तोलेराम, सुशीला चौधरी तथा कल्याण सिंह ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। साथ ही दल प्रभारी के रूप में पिंकी कुमारी (बड़गांव), सीमा मीणा (वरली), अनीता मीणा (जावाल), बसंती मेघवाल (गिरवर) तथा सीमा मीणा (मंडार) का योगदान सराहनीय रहा। इस अवसर पर पृथ्वी सिंह राणावत एवं समाजसेवी मांगीलाल देवासी ने बालिकाओं को आशीर्वाद देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। प्रधानाध्यापिका पुष्पा तथा पीइइओ प्रदीप सिंह राठौड़ ने सभी अतिथियों एवं सहयोगकर्ताओं के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का समापन सीबीइओ जबर सिंह राव के प्रेरणादायी उद्बोधन एवं ध्वज अवतरण के साथ हुआ। उन्होंने सभी शिक्षकों, केजीबीवी स्टाफ तथा पीटीआई शिक्षकों को भी स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया। साथ ही आगामी जिला स्तरीय खेलकूद एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता के आयोजन को लेकर ध्वज के.जी.बी.वी. जावाल को प्रदान किया गया। कार्य का सफल संचालन एवं समापन झालाराम गर्ग, मनोहरी मेघवाल, अनीता सिसोदिया, संगीता गुर्जर, सुनीता देवी मनदीप कौर, चंदा सोनी एवं हुलासी देवी के सहयोग से संपन्न हुआ।

a1khabarfast
Author: a1khabarfast

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *