शिवगंज । राजस्थान सरकार के राज्य मंत्री ओटाराम देवासी का शिवगंज प्रवास के दौरान सर्वप्रथम सुबह 10:00 बजे गोल्ड बिल्डिंग स्थित गजानन जी मंदिर में कैबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत, जिला अध्यक्ष डॉक्टर श्रीमती रक्षा भंडारी, मंडल सांसद लुंबा राम चौधरी,अध्यक्ष ताराराम कुमावत सभी ने पूजा अर्चना कि इसके बाद गौशाला में गौ माता का पूजन कर गायों को हरा चारा व गुड़ खिलाया। इसके साथ ही जागनाथ जी मंदिर में महादेव जी की पूजा अर्चना की वह ट्रस्ट द्वारा राज्य मंत्री के जन्मदिन के उपलक्ष में स्वागत सत्कार किया। तत्पश्चात राजस्थान सरकार द्वारा चलाई गई मुख्यमंत्री जन आवास योजना के तहत बने फ्लैटों का 42अवंटियों को पटे सहित कब्जा दिया गया । 64 फ्लैट तैयार हो चुके हैं जिसमें से 22 अवंटियों ने आंशिक राशि जमा करवाई तथा पूर्ण राशि जमा नहीं होने से उनको फ्लैट की चाबी में पत्ता नहीं दिया गया। पूर्ण राशि जमा होने पर उन्हें भी आवटित फ्लैट दे दिया जाएगा।
कार्यक्रम के पश्चात ईसी कार्यक्रम में राज्य मंत्री ओटाराम देवासी का जन्मदिन मनाया गया। इस कार्यक्रम में गौपालन व देवस्थान कैबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत जिला अध्यक्ष डॉक्टर श्रीमती रक्षा भंडारी एवं जालौर सिरोही सांसद लुंबाराम चौधरी अतिथि के रूप में उपस्थित।
कैबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत ने सरकार द्वारा चलाई गई विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी दी देते हुए देश के अंतिम पंक्ति में बैठे व्यक्ति तक योजना का लाभ कैसे पहुंचे इसकी जानकारी दी। पीएम सूर्य घर योजना की जानकारी भी दी। किसी कार्यक्रम में राज्य मंत्री ओटाराम देवासी का 51 किलो की माला पहनाकर जन्मदिवस मनाया गया।
राज्य मंत्री ओटाराम देवासी ने अपने उद्बोध में कहा कि हमारे पिछले सरकार ने इस मुख्यमंत्री आवास योजना का शुभारंभ किया लेकिन 5 वर्ष कांग्रेस सरकार होने के कारण फ्लैट तैयार नहीं हो पाए और इस बार 2023 के बाद पुनः भाजपा की सरकार बनने पर गरीब लोगों के पैसे जमा होते हुए भी फ्लैट नहीं मिल रहे थे उनको अभिलंब प्रशासन से तैयार करवा कर उनके कब्जे व पट्टे सहित फ्लाटों कि चाबी सौंपी।शेष फ्लैट भी तैयार होने के कगार पर है जो शिध्र ही अवंटियों को आंवटित कर दिए जाएंगे।
सांसद निंबाराम चौधरी ने भी कहा कि राजस्थान में अभी डबल इंजन की सरकार है एवं मोदी जी ने कई योजनाएं शुरू की है जिसको आम जनता तक पहुंचाना कार्यकर्ताओं का काम है जिससे कि गरीब व मध्यम वर्ग के लोगों को इसका फायदा मिल सके तथा प्रशासन भी इसका प्रचार प्रसार करें जिससे शहर गांव ढा़नी मैं अंतिम छोर तक बैठे हुए परिवार को योजना का लाभ मिल सके। उपखंड अधिकारी नीरज मिश्रा ने भी मुख्यमंत्री आवास योजना में बने आवास की पूर्ण जानकारी दी वह बाकी शेष रहे फ्लैट भी शीघ्र तैयार कर सभी परिवारों को शीघ्र देने का आश्वासन दिया।
अंत में अधिशासी अधिकारी आशुतोष आचार्य ने कार्यक्रम में पधारे सभी अतिथियों का आभार प्रकट किया।
मंडल महामंत्री कुंदनमल राठी ने बताया इस कार्यक्रम में एडीएम सिरोही, आशुलाल तहसीलदार शिवगंज, भाजपा जिला प्रवक्ता राजेंद्र सोलंकी एवं भाजपा के मंडल उपाध्यक्ष वेनाराम प्रजापत राकेश सोनी, रूपेश देवासी, अशोक अग्रवाल, महामंत्री नरेश सिंधी, मंत्री मोहन मेघवाल, सोहन लाल अहिर, महेंद्र दवे, प्रकाश भाटी, लक्ष्मीनारायण गहलोत, झुंझार सिंह, पंकज कुमावत, अशोक कुमावत, लक्ष्मण परिहार, मोहनलाल सोलंकी, मांगीलाल टांक,शैतान सिंह, इस्माइल खान, अमजद खान, राजेंद्र पुरोहित उत्तम गहलोत, श्रवण सुआरा, कैलाशदान चारण, हिम्मतराम भाटी सहित भाजपा नगर मंडल शिवगंज के सभी पदाधिकारी मोर्चा प्रकोष्ठों के पदाधिकारी वरिष्ठ जन, निवर्तमान पार्षद, आमजन उपस्थित रहें।