शिवगंज । भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल शिवगंज द्वारा 18 अक्टूबर 2025 को राज्य मंत्री ओटाराम देवासी का जन्म दिवस शिवगंज में मनाया जाएगा ।सर्वप्रथम सुबह 9:00 बजे गौशाला में गायों को हरा चारा व गुड़ खिलाया जाएगा इसके बाद शिवगंज राजस्थान सरकार द्वारा चलाई गई मुख्यमंत्री जन आवास योजना के तहत बने फ्लैटों का 42अवंटियों को पटे सहित कब्जा दिया जाएगा 64 फ्लैट तैयार हो चुके हैं जिसमें से 22 अवंटियों ने आंशिक राशि जमा करवाई तथा पूर्ण राशि जमा नहीं कराई । पूर्ण राशि जमा होने पर उन्हें भी आवटित फ्लैट दे दिया जाएगा। इस कार्यक्रम के पश्चात ईसी कार्यक्रम में राज्य मंत्री ओटाराम देवासी का जन्मदिन मनाया जाएगा। इस कार्यक्रम में गौपालन व देवस्थान कैबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत जिला अध्यक्ष डॉक्टर श्रीमती रक्षा भंडारी एवं जालौर सिरोही सांसद लुंबाराम जी चौधरी अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे।
मंडल महामंत्री कुंदनमल राठी ने बताया कि मुख्यमंत्री जन आवास तहसील रोड कोर्ट के पीछे कार्यक्रम स्थल पर मनाया जाएगा जिसमें मंडल अध्यक्ष तारा राम कुमावत के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल शिवगंज के सभी पदाधिकारी मोर्चा प्रकोष्ठों के पदाधिकारी वरिष्ठ जन, निवर्तमान पार्षद,नगर के युवा व वरिष्ठ आमजन उपस्थित रहेंगे।