शिवगंज। सनातन धर्म महिला सेवा समिति शिवगंज- सुमेरपुर द्वारा रविवार को राजकीय जिला चिकित्सालय में थायराइड दिवस पर अस्पताल के थायराइड विभाग के कक्ष में एक एयरकंडीशन लगाया गया। इस मौके पर डॉ अखिलेश पुरोहित व अस्पताल स्टाफ भी उपस्थित रहे।
डॉ पुरोहित सनातन महीला समिति का आभार प्रकट किया। इसके अलावा भीषण गर्मी के कारण सभी मरीजों को ठंडी फ्रूटी व बिस्किट वितरण किए गए। अस्पताल के सभी वार्डों में महिला समिति द्वारा तेज गर्मी के कारण शीतल पेयजल की भी व्यवस्था की गई। पिछले एक माह से प्रतिदिन हर प्याऊ पर 11 कैन रखे जा रहे है। अमावस्या पर गौ माता को एक ट्रोली हरा चारा भी डाला जाएगा। कार्यक्रम में उषा अग्रवाल, हस्तु खंडेलवाल, दमयंती दिवाकर, ललिता शर्मा, सुशीला माली,दीपिका अग्रवाल, पुष्पा सोनी, चंदा खंडेलवाल,नर्मदा सोनी, इंदु मौर्यवंशी, मंजू माली, नर्मदा आदि सदस्य मौजूद रहे।