स्वास्थ्य विभाग की एक और बड़ी कार्रवाई: दांता और सिंदरत में फर्जी क्लिनिक पकड़े, बांगली झोला छाप डॉक्टर धराया

Spread the love

सिरोही । मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. दिनेश खराड़ी के निर्देशन में एवं उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एस.पी. शर्मा के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने शुक्रवार को दांता गांव और सिंदरत क्षेत्र में फर्जी क्लिनिकों पर बड़ी कार्रवाई की।

दांता गांव में बांगली झोला छाप प्रेम बाला को बिना किसी वैध डिग्री और अनुमति के अवैध रूप से क्लिनिक संचालित करते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया। मौके से भारी मात्रा में दवाइयां, इंजेक्शन, चिकित्सा उपकरण और रजिस्टर जब्त किए गए। वहीं, सिंदरत गांव में भी एक फर्जी क्लिनिक पर दबिश दी गई, लेकिन क्लिनिक संचालक मौके से भागने में सफल हो गया। स्वास्थ्य विभाग ने वहां भी बड़ी मात्रा में दवाइयां और अवैध उपचार सामग्री जब्त कर क्लिनिक को सील कर दिया है। कार्रवाई के दौरान प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मकरोड़ा के सीनियर नर्सिंग अधिकारी खरता राम तथा वाहन चालक हनुवंत सिंह देवड़ा उपस्थित रहे। डॉ. एस.पी. शर्मा ने बताया कि क्षेत्र में बिना रजिस्ट्रेशन और डिग्री के झोला छापो के खिलाफ अभियान लगातार जारी है। आमजन से अपील की गई है कि ऐसे अवैध क्लिनिक और डॉक्टरों की सूचना तुरंत स्वास्थ्य विभाग या प्रशासन को दें, ताकि समय रहते सख्त कार्रवाई की जा सके। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. दिनेश खराड़ी ने कहा कि किसी भी सूरत में फर्जी क्लिनिक संचालकों को बख्शा नहीं जाएगा और जनता की सेहत से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

a1khabarfast
Author: a1khabarfast

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *