शिवगंज -राजस्थान पुलिस दिवस के उपलक्ष मे पर मॉडर्न डिफेन्स स्कूल शिवगंज व पी एम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के बच्चो को पुलिस थाना शिवगंज की विजिट करवाई गई l
पुलिस थाना शिवगंज मे राजेंद्र सिंह बालोत ने बच्चों को पुलिस की कार्य प्रणाली और क़ानून व्यवस्था के साथ सोशल मीडिया की भी सम्पूर्ण जानकारी बच्चों को दी l 
मॉडर्न डिफेन्स संस्था के सहायक निदेशक भानुप्रताप सिंह राजपुरोहित ने बताया कि राजस्थान पुलिस स्थापना दिवस के उपलक्ष मे बच्चों को पुलिस थाने की विजिट करवा कर पुलिस की कार्य प्रणाली और क़ानून व्यवस्था संबंधित जानकारी प्रदान कर सोशल मीडिया संबधित भी जागरूकता प्रदान की गई l
इस अवसर पर मॉडर्न डिफेन्स से हरीश अग्रवाल, गणेश राठौड़, प्रफुल बोहरा, जब्बर सिंह बेडा, तोशिफ खान व ऋषभ नागर सहित पी एम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय शिवगंज से कुलदीप सोलंकी, शारीरिक शिक्षक नरेश कुमार, अनिल ओझा सहित शिक्षकगण उपस्थित रहे l
