शिवगंज। नगर पालिका प्रशासन की अनदेखी की वजह से शिवगंज शहर का मुख्य चौराहा पिछले तीन दिन से अंधेरे के आगोश में है। चौराहे पर लगाई गई हाईमास्ट बंद होने की वजह से चौराहे पर अंधेरे का आलम रहता है।
जिससे हर समय दुर्घटना की भी आशंका रहती है। इधर, बडगांव मार्ग पर भी रोड लाइटें बंद है। जानकारी के अनुसार शहर के क्रांति चौराहे पर लगाई गई हाईमास्ट तीन दिन से बंद है। जिसकी जानकारी पालिका प्रशासन को होने के बावजूद उसकी मरम्मत नहीं की जा रही है। जिससे मुख्य चौराहे पर रात्रि के समय अंधेरा रहता है। मुख्य मार्ग होने की वजह से यहां वाहनों सहित राहगीरों का आवागमन रहता है।

अंधेरा होने से यहां हर समय दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। इधर, बडगांव जाने वाले मार्ग पर पालिका प्रशासन की ओर से लगाई गई रोड लाइटें एक पखवाडे से बंद पडी है। गौरतलब है कि बडगांव में इन दिनों जैन समाज का नवपद ओली कार्यक्रम का आयोजन हो रहा है। इस वजह से रात्रि के समय दूर दराज के क्षेत्रों से लोगों का आवागमन रहता है। रोड लाईटें बंद होने से लोगों का आवागमन में दिक्कतें हो रही है।
