वेस्ट से बेस्ट की मुहिम गौरेया संरक्षण की अनुठी पहल पुलिस उपाधीक्षक पुष्पेन्द्र वर्मा

Spread the love

शिवगंज | पुलिस थाना परिसर में एक व्यक्ति एक पौधा मिशन द्वारा “गौरेया आओ ना”के तहत परिंडा भरो कार्यक्रम आयोजित किया गया। पर्यावरण प्रेमी ओमप्रकाश‌ कुमावत ने बताया की पुलिस उपाधीक्षक पुष्पेन्द्र वर्मा, पुलिस निरीक्षक बाबुलाल राणा द्वारा थाना परिसर में नीम के पौधे पर “परिंडा भर “गौरेया संरक्षण के साथ पर्यावरण जागरूकता का संदेश दिया गया। मिशन के परंपरा अनुसार पर्यावरण प्रेमी ओमप्रकाश‌ कुमावत,सी.ए चेतन अरोड़ा राजेश कुमार मालवीया ने नौ ए.एम फुल का पौधा पुलिस उपाधीक्षक पुष्पेन्द्र वर्मा व पुलिस निरीक्षक बाबुलाल राणा को पौधा भेंट कर स्वागत किया। पुलिस उपाधीक्षक पुष्पेन्द्र वर्मा ने कहा कि पर्यावरण प्रेमी ओमप्रकाश‌ कुमावत का एक व्यक्ति एक पौधा मिशन पर्यावरण व पशु पक्षियों की सेवा को समर्पित है “युज वेस्ट-पर्यावरण बेस्ट” पेड़ पौधे पशु पक्षियों के संरक्षण का आंदोलन सराहनीय है पुलिस थाना परिसर में पर्यावरण प्रेमी ओमप्रकाश‌ कुमावत ने जवानों को वेस्ट वस्तुओं से निमित्त गौरेया हाउस की जानकारी दी । साथ ही 30 परिंडे जवानों को वितरण कर नियमित भरने का संकल्प दिलवाया। गर्मी के दिनों विलुप्त गौरेया पक्षी का संरक्षण अनिवार्य है,स्थानीय भाषा में गौरेया पक्षी को चकला चकली कहते हैं ये फसलों में से कीट पतंगों को खाकर फसलो की सुरक्षा प्रदान करते हैं। आओ मिलकर गौरेया पक्षी का संरक्षण करें। •गौरेया पक्षी के संरक्षण व संवर्धन के उपाय आप घर की वेस्ट वस्तुओं से निमित्त पात्रो में गौरेया हाउस बनाकर अपने घरों में लगा सकते हैं क्योंकि कि गौरेया पक्षी मनुष्य पर ज्यादा भरोसा करते हैं इसलिए वो लोगों के घरों में घोंसला बनाते हैं अगर उसे आपके द्वारा बनाए हुए गौरेया हाउस मिल जायेगा तो आपके के अंदर प्रवेश नहीं करेगी,मुझे पुरा विश्वास है सकारात्मक परिणाम प्राप्त हुए •आमजन में “गौरेया आओ ना”का संदेश पर्यावरण प्रेमी बताते हैं परिंडा व गौरेया हाउस के प्रति सकारात्मक भाव रखें। ऐसे मत समझे कि परिंडा लगाने के बाद कौन पानी भरेगा,अगर आपको प्यास लगी और पानी कि प्याऊ देखकर क्या भाव आता है पानी उसमें होगा या नहीं अगर नहीं, तो आपकी सोच सकारात्मक होनी चाहिए। उसमें आप पानी की व्यवस्था कर सकते हैं उसी प्रकार आप अगर परिंडा पेड़ों पर लगाओ तो ओर लोगो भी सकारात्मक सोच के साथ पानी भर सकते हैं इस वर्ष पौधा मिशन द्वारा 500 गौरेया हाउस व वितरण का लक्ष्य रखा था अब तक 280 गौरेया हाउस व परीडा वितरण कर चुके हैं इस परिंडा वितरण कार्यक्रम में भामाशाहों का विशेष सहयोग रहा इस अवसर पर यातायात पुलिस हेड कांस्टेबल सदाराम मीणा,हेड कांस्टेबल भीम सिंह, कांस्टेबल टेकराम,लेखराज कांस्टेबल,गणपत कांस्टेबल,रणवीर सिंह, महिला कांस्टेबल अनीता,प्रमिला,चालक नेपाल सिंह,112 संविदा चालक केसुलाल,जेसाराम,सुरेश कुमार, राजेन्द्र सिंह,दीपा अरोडा सहित पर्यावरण प्रेमी उपस्थित रहे

a1khabarfast
Author: a1khabarfast

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *