शिवगंज। प्रशासन और भू-विज्ञान विभाग की प्रेरणा से पर्यावरण प्रेमी जसवंत सिंह देवड़ा ने सोमवार शाम 6 बजे मोइला भाखरी क्षेत्र में पौधरोपण कार्यक्रम शुरू करवाया। कार्यक्रम में एसडीएम नीरज मिश्र मुख्य अतिथि रहे। डीएसपी पुष्पेंद्र वर्मा ने अध्यक्षता की। तहसीलदार श्यामसिंह चारण, खनिज अभियंता चंदन कुमार विशिष्ट अतिथि रहे। सरपंच प्रतिनिधि मांगीलाल देवासी और खनिज विभाग के फोरमेन सुमन कुमार भी मौजूद रहे। अतिथियों ने पेड़ों के महत्व, सिंचाई और सुरक्षा पर बात की।

कहा, पेड़ जीवन के रक्षक हैं। इनकी देखभाल सबकी जिम्मेदारी है। एसडीएम नीरज मिश्र, डीएसपी पुष्पेंद्र वर्मा, तहसीलदार श्यामसिंह चारण और खनिज अभियंता चंदन कुमार ने पारस पीपल के पौधे का पूजन किया। बादाम, बड़ और पारस पीपल सहित 500 पौधे लगाने की योजना की शुरुआत की गई। जसवंत सिंह देवड़ा ने बताया, 15 बीघा भूमि पर कुल 5000 पौधे लगाने का संकल्प लिया गया है। हर साल 500 पौधे लगाने का लक्ष्य तय किया गया है। इस बार 28 जुलाई को अतिथियों के हाथों से 500 पौधों का रोपण शुरू करवाया गया। पौधों की सुरक्षा के लिए तारबंदी करवाई जाएगी। सिंचाई और देखभाल की जिम्मेदारी भी ली गई है। कार्यक्रम में गोशाला अध्यक्ष बाबूलाल परिहार, खनन व्यवसायी जालम सिंह देवड़ा, बड़गांव हल्का पटवारी सुरेंद्र सिंह, विक्रम सिंह राजपूत और ओम प्रकाश परिहार भी उपस्थित रहे।
