*शिवगंज / सादड़ी नगर पालिका अधिशाषी अधिकारी व कलापुरा निवासी निलकमलसिह राणावत आज पाली जिला पुलिस अधीक्षक एस एस पी पूजा अवाना से मिलकर पाली में ड्यूटी जोईन करने की बधाई दी वह उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं राणावत ने महाकालेश्वर महादेव की एक तस्वीर भेंट करके महाकाल के आशीर्वाद पाली जिले पर रखने की बात रखी एस एस पी साहब को सादड़ी परशुराम महादेव मंदिर मेले में प्रधार ने पर नगर पालिका कार्यालय में आने का न्योता दिया जब भी आपका दौरा सादड़ी की तरफ हो तब आप हम पर आशीर्वाद रखना नीलकमल सिंह राणावत के साथ अनिल कुमार अग्रवाल व उपाध्यक्ष हिरालाल जाट नगर पालिका सादड़ी भी साथ रहे जब से पाली जिले में पुलिस अधीक्षक पद पर पूजा अवाना की घोषणा हुई तब से अपराधियों में डर बना हुआ क्योंकि जब भी एस एस पी साहिबा पूर्व में सिरोही जिले की एसपी रही तब सिरोही जिले से नशा अपराध मुक्त कर दिया था अब पाली जिले में आपकी ड्यूटी से जिले में नशा वह अपराध मुक्त होगा इसी की शुभकामनाएं के साथ राणावत ने बधाई दी
पाली पुलिस अधीक्षक पुजा अवाना ने पदभार,ग्रहण करते ही कार्यालय मे जाकर राणावत ने बधाई दी
