शिवगंज (ओमप्रकाश परिहार)। अंतरराष्ट्रीय प्लास्टिक बैग मुक्त दिवस के अवसर पर लायंस क्लब शिवगंज-सुमेरपुर द्वारा पुराना बस स्टैंड शिवगंज पर एक विशेष जनजागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य आमजन को प्लास्टिक बैग के दुष्परिणामों से अवगत कराना एवं उन्हें पर्यावरण हितैषी विकल्पों को अपनाने के लिए प्रेरित करना था। इस अवसर पर क्लब की ओर से कपड़े के थैलों का नि:शुल्क वितरण किया गया, जिससे लोगों को प्लास्टिक का विकल्प अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया गया। क्लब सचिव योगेश पटवा ने बताया कि प्लास्टिक का अत्यधिक उपयोग न केवल पर्यावरण को प्रदूषित करता है, बल्कि गौमाता एवं अन्य निरीह पशुओं के स्वास्थ्य के लिए भी गंभीर खतरा उत्पन्न करता है। हमें आने वाली पीढ़ियों के लिए स्वच्छ और सुरक्षित पर्यावरण की जिम्मेदारी लेनी होगी। कार्यक्रम में क्लब अध्यक्ष दीपक बंसल, नरेंद्र जैन, अनिल जैन, पंकज अग्रवाल,दिलीप अग्रवाल, माधव दत्त दवे, लिकेश जैन एवं भैरू शर्मा सहित कई सदस्य उपस्थित रहे। आमजन के बीच जागरूकता फैलाने में सक्रिय भूमिका निभाई।
प्लास्टिक हटाओ – प्रकृति बचाओ : लायंस क्लब शिवगंज-सुमेरपुर का जनजागरूकता अभियान
