शिवगंज(ओमप्रकाश परिहार)। वर्धन ब्लड बैंक सुमेरपुर की ओर से राजकीय जिला चिकित्सालय शिवगंज के पीएमओ अखिलेश पुरोहित का स्वागत एवं सम्मान किया गया। इस अवसर पर ब्लड बैंक के समर्पित स्टाफ के साथ लायंस क्लब शिवगंज-सुमेरपुर के पूर्व अध्यक्ष अशोक अग्रवाल एवं रक्तदान प्रेरक रक्तवीर मोहन भाटी भी विशेष रूप से उपस्थित रहे। इस सम्मान समारोह का उद्देश्य स्वास्थ्य क्षेत्र में अखिलेश पुरोहित के उत्कृष्ट योगदान एवं सहयोग की सराहना करना था। कार्यक्रम के दौरान ब्लड बैंक एवं लायंस क्लब प्रतिनिधियों ने उनके स्वास्थ्य सेवाओं के प्रति समर्पण और जनहित में उनके कार्यों की भूरी-भूरी प्रशंसा की। गौरतलब है कि हाल ही में लायंस क्लब शिवगंज-सुमेरपुर के तत्वावधान में आयोजित रक्तदान शिविर में वर्धन ब्लड बैंक की महत्वपूर्ण भूमिका रही, जिसने कार्यक्रम को सफल बनाने में अत्यंत सराहनीय सहयोग दिया। वर्धन ब्लड बैंक के स्वास्थ्य क्षेत्र में संस्थागत समन्वय और जनसेवा की भावना को और मजबूत किया है।
वर्धन ब्लड बैंक द्वारा पीएमओ अखिलेश पुरोहित का सम्मान
