शिवगंज (ओमप्रकाश परिहार)। समीपवर्ती अरठवाडा में गोपाल गौशाला परिसर में गोसेवको का एक व्यक्ति एक पौधा मिशन द्वारा पौधा -रस्म सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम अरठवाडा कुंवर सूरजपाल सिंह देवड़ा,इन्टरनेशनल पौधा -रस्म प्रेरक पर्यावरण प्रेमी ओमप्रकाश कुमावत,हार्ट फुलनेस संस्था सिरोही समन्वयक सीए चेतन अरोड़ा,पन्नालाल वेराजेतपुरा,दीपक सारस्वत के सानिध्य में पीपल का पौधा रोपित कर पर्यावरण जागरूकता का संदेश दिया। कुंवर सूरजपाल सिंह देवड़ा ने बताया कि पर्यावरण प्रेमी ओमप्रकाश कुमावत टीम द्वारा ना साफा, ना माला,पौधा -रस्म सम्मान पर्यावरण जागरुकता की अनुठी है साथ ही गो सेवकों की युवा टीम अरठवाडा की ओर से आभार व्यक्त किया। युवा टीम पिछले दो महीनो में भामाशाहों को प्रेरित कर गौशाला में हरे चारे की व्यवस्था की। यह सेवा अनवरत जारी रहेगी ।इस अवसर पर पर्यावरण प्रेमी ओमप्रकाश कुमावत ने बताया कि पौधा -रस्म का सम्मान गो सेवको की नि-स्वार्थ सेवा के उपलक्ष मे किया गया है।प्रत्येक मनुष्य को अपने जीवनकाल में एक पौधा लगाकर उसका संरक्षण करना चाहिए।इस अवसर पर अरठवाडा गोसेवको युवा टीम, गौशाला कर्मचारी उपस्थिति रहे
ना साफा,ना माला,पौधा-रस्म से गोसेवको का सम्मान
