शिवगंज (ओमप्रकाश परिहार)। पोरबंदर गुजरात से पहलगाम पैदल जा रहे पदयात्रियों का शिवगंज पहुंचने पर सर्व समाज ने उनका जोरदार स्वागत किया। कश्मीर के पहलगाम हमले के दौरान भारतीय सेनिको ने बहादुरी का परिचय दिया। सेना का मनोबल बढ़ाने और एकजुटता का भाव दर्शाने को लेकर पोरबंदर से पहलगाम की दो हजार किलोमीटर तक पैदल यात्रा कर 15 अगस्त को पहलगाम पहुंचेंगे। इस मौके पर पदयात्री सद्दाम बापू और कुमार मकवाना ने यात्रा के उद्देश्य की जानकारी देते हुए बताया कि पहलगाम जाकर आतंकवादियों को यह संदेश देंगे कि पूरा भारत आतंकवाद के विरुद्ध होकर एकजुट है। भारतीय सेना बहादुरी से आतंकियों का मुकाबला कर रही है। हम डरने वाले नहीं हैं।सरकार से भी आतंकवाद से पीड़ित परिवारों को मुआवजा दिलाने की मांग करेंगे। इस मौके पर डाॅ.हडमत सिंह मेडतिया( अध्यक्ष नगर कांग्रेस कमेटी,शिवगंज) नजमा सिलावट.
– प्रकाशराज मीणा(यूथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष,सिरोही)
-नफीससिलावट दिनेश मीणा(यूथ कांग्रेस महासचिव,सिरोही)
रज्जाक सिलावट .शहजाद शाह(यूथ कांग्रेस महासचिव,सिरोही)
– नरेश मीणा,प्रकाश मीणा,रमेश मीणा,पुखराज मीणा,ओमप्रकाश सुथार, अनवर सिलावट, इम्तियाज सिलावट, अल्ताफ खान, मेहमुदखान,अय्युबभाई रंगरेज समेत विभिन्न समाज के लोग मौजूद रहे।