सिरोही में दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाने के लिए मेडिकल बोर्ड की सुविधा जिला अस्पताल में रोजाना — सीएमएचओ”जिनके डिजिटल/ ऑनलाइन सर्टिफिकेट जारी करने हेतु बोर्ड का सर्टिफिकेट अनिवार्य “

Spread the love

सिरोही। जिले में दिव्यांगजनों के लंबित यूडीआईडी (UDID) कार्ड एवं डिजिटल प्रमाण पत्र जारी करने की प्रक्रिया को लेकर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. दिनेश खराड़ी ने जनसूचना जारी की है। जारी सूचना में बताया गया है कि जिन आवेदकों ने ऑनलाइन दिव्यांग प्रमाण पत्र बनवाने के लिए आवेदन कर रखा है लेकिन ऑनलाइन सर्टिफिकेट जारी नहीं हुया है उन आवेदकों को ऑनलाइन / डिजिटल प्रमाण पत्र तभी जारी किया जाएगा, जब उनका प्रमाण पत्र मेडिकल बोर्ड द्वारा विधिवत जारी किया जाएगा। इसी क्रम में जिला अस्पताल सिरोही के कमरा नंबर -12 में विशेष टीम का गठन किया गया है, उक्त कमरे में आवेदकों के लिए सुविधा प्रदान की गई है जिसके अंतर्गत प्रतिदिन प्रातः 9:00 बजे से 12:00 बजे तक आवेदक द्वारा प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया जा सकेगा तत्पश्चात संबंधित चिकित्सक द्वारा जांच की जाएगी तथा आवेदक अगर योग्य पाया जाता है तो उसका परीक्षण 1 से 2 बजे तक कमरा नंबर 12 में मेडिकल बोर्ड द्वारा प्रमाण पत्र जारी किए जाएंगे। डॉ. खराड़ी ने बताया कि यह व्यवस्था जिले में लंबित आवेदनों के त्वरित निस्तारण और पारदर्शिता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से की गई है। उन्होंने सभी पात्र दिव्यांगजनों से अपील की है कि वे अपने आवश्यक दस्तावेजों सहित निर्धारित समय पर कमरा नंबर 12 , जिला अस्पताल सिरोही में उपस्थित होकर प्रक्रिया पूर्ण कराएं। उक्त कार्य के लिए जिला अस्पताल में डॉ राजेश शर्मा एवं सीएमएचओ कार्यालय में डॉ विनोद यादव को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है । दोनों अधिकारी कमरा नंबर 12 में बैठेंगे ।

a1khabarfast
Author: a1khabarfast

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *