शिवगंज। बालिकाओं एवं महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के उदेश्य से लघु उद्योग भारती की शिवगंज शाखा की ओर से आदर्श विद्या मंदिर में आयोजित दस दिवसीय नि:शुल्क ब्यूटी पार्लर प्रशिक्षण शिविर में भाग ले रही प्रशिक्षणार्थी पूरे मनोयोग के साथ इस कार्य को सीख रही है। शिविर को लेकर बालिकाओं एवं महिलाओं में दिन प्रतिदिन उत्साह बढता ही जा रहा है। बारिश के बावजूद शिविर में शत प्रतिशत संख्या दर्ज की जा रही है। साथ ही शिविर का अवलोकन करने पहुंच रहे प्रबुद्धजन भी उनका हौंसला बढा रहे है।
लघु उद्योग भारती के अध्यक्ष सोनाराम कुमावत ने बताया कि संस्था की ओर से लघु उद्योगों को प्रोत्साहन देने के लिए समय समय पर इस प्रकार के आयोजन किए जाते है, ताकि लघु उद्योगों को बढावा मिल सके। इस बार संस्था ने नारी सशक्तिकरण के तहत बालिकाओं एवं महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के उदेश्य से इस दस दिवसीय ब्यूटी पार्लर प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया है। इस प्रशिक्षण शिविर में प्रशिक्षण में उपयोग में ली जाने वाली सामग्री भी संस्था की ओर से ही उपलब्ध करवाई जा रही है। यह शिविर पूर्णतया नि:शुल्क है। इस शिविर में मेकअप आर्टिस्ट एवं ट्रेनर निधि शर्मा एवं नम्रता शर्मा की ओर से करीब 101 से अधिक बालिकाओं व महिलाओं को दो शिफ्ट में दो-दो घंटे प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षणार्थियों को ब्यूटी पार्लर के बेसिक कोर्स के बारे में जानकारी दी जाकर उसका प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
*प्रबुद्ध जनों व मीडिया कर्मियों ने किया अवलोकन*
इस शिविर में संस्था के पदाधिकारियों सहित प्रबुद्धजनों के अलावा मीडिया कर्मियों मनोज शर्मा, हेमंत अग्रवाल,किशोर परिहार, अशोक माली ने अवलोकन कर मास्टर ट्रेनर निधि शर्मा व नम्रता शर्मा से प्रशिक्षण शिविर में दिए जा रहे प्रशिक्षण के बारे में जानकारी ली। उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों को दिए जा रहे प्रशिक्षण की सराहना करते हुए बालिकाओं व महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की एक अच्छी पहल बताते हुए प्रशिक्षणार्थियों को पूरी लगन और मेहनत से प्रशिक्षण प्राप्त करने की सीख दी। इस मौके पर मीडिया कर्मियों का संस्था के अध्यक्ष सोनाराम कुमावत, कोषाध्यक्ष गोविन्द कुमार सुथार तथा उपाध्यक्ष ओमप्रकाश अग्रवाल ने दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया।