*शिवगंज।* बालिकाओं एवं महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से लघु उद्योग भारती के तत्वावधान एवं उद्योग संघ केसरपुरा-शिवगंज के सहयोग से आदर्श विद्या मंदिर उच्च माध्यमिक विद्यालय परिसर में दस दिवसीय नि:शुल्क ब्यूटी पार्लर प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर 20 जून से प्रारंभ होगा। शिविर का समापन 30 जून को होगा। लघु उद्योग भारती के अध्यक्ष सोनाराम कुमावत ने बताया कि संस्थान की ओर से लघु उद्योगों को बढावा देने के लिए निरंतर प्रयास किए जाते रहे है। इसी के तहत बालिकाएं एवं महिलाएं आत्मनिर्भर बन सके इसके लिए इस शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर आदर्श विद्या मंदिर उच्च माध्यमिक विद्यालय परिसर में 20 से 30 जून तक प्रतिदिन सुबह 10 से दोपहर 1 बजे तक चलेगा। कुमावत ने बताया कि यह शिविर पूर्णतया नि:शुल्क होगा। प्रशिक्षण के लिए सामग्री भी संस्थान की ओर से ही उपलब्ध करवाई जाएगी। शिविर में मडोना ब्यूटी एंड ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट की मेकअप आर्टिस्ट व ट्रेनर निधि शर्मा की ओर से प्रशिक्षण दिया जाएगा। शिविर में भाग लेने के लिए रजिस्ट्रेशन प्रारंभ हो चुके है। इसके लिए संस्थान अध्यक्ष सोनाराम कुमावत, कोषाध्यक्ष गोविन्द कुमार सुथार एवं ट्रेनर निधि शर्मा से संपर्क किया जा सकता है। प्रशिक्षण की तैयारियों को लेकर संस्थान के पदाधिकारी तैयारियों में जुटे हुए है। प्रशिक्षण के उपरांत प्रशिक्षणार्थियों को लघु उद्योग भारती की ओर से प्रमाण पत्र भी प्रदान किए जाएंगे।
Related Posts
Best Casino Sites July 2025 Top 10 Uk Online casinos
- a1khabarfast
- August 11, 2025
- 0
Highway Kings Specialist Ports Play Totally free Slot machine
- a1khabarfast
- August 11, 2025
- 0
