शिवगंज। महावीर इंटरनेशनल शिवगंज-सुमेरपुर की ओर से मंगलवार को चांदाना रोड पर जीवदया को लेकर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर संगठन की प्रेरणा से समाजसेवी श्रवण सिंह राव, लक्ष्मण सिंह राव एवं जितेंद्र सिंह राव ने अपनी माताजी की स्मृति में करीब पचास हजार रूपए की लागत से एक संपूर्ण खेत में उगा हरा चारा क्रय कर गोवंश के लिए समर्पित किया।

इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांचोर नगर पालिका के पूर्व पार्षद प्रतापसिंह राव थे। जानकारी के अनुसार कार्यक्रम का शुभारंभ दिग्विजय सिंह राव ने गोमाता की पूजा अर्चना कर उनको गुड़ और हरा चारा खिलाकर किया। इस अवसर पर ज़ोनल प्रेसिडेंट अनिल जैन व समाजसेवी जितेन्द्रसिंह राव ने कहा कि गौ सेवा से बढ़कर कोई सेवा नहीं है। यह न केवल धार्मिक दृष्टि से, बल्कि सामाजिक और स्वास्थ्य की दृष्टि से भी अत्यंत महत्वपूर्ण है। भगवान विष्णु भी गौ सेवा से प्रसन्न होते हैं और जो गौ सेवा करता है उसे मोक्ष की प्राप्ति होती है। हमारे पुराणाें के अनुसार इंसान के शरीर त्यागने के बाद गोमाता ही वैतरणी को पार करवाती है। सीए पंकज घोडावत ने कहा कि गाय को ‘गौ माता’ कहे जाने के पीछे उसका व्यापक धार्मिक, सामाजिक और चिकित्सकीय महत्व है।सीए मुकेश परमार ने कहा कि पशु सेवा के माध्यम से हम समाज और प्रकृति के बीच संतुलन स्थापित कर सकते है। सुरेंद्र अग्रवाल ने कहा कि ऐसे आयोजन न केवल सेवा भाव को जगाते हैं, बल्कि नई पीढ़ी को भी सीख देते हैं। इस अवसर पर संगठन ने आम जन से गोसेवा के लिए आगे आने की अपील की। इस अवसर पर दीपक गोयल, मोहित अग्रवाल, उदयभानुसिंह, फूलसिंह राणावत, अशोक गहलोत, ओबाराम देवासी, मोहनलाल घांची, सुगना देवी, पूजा मीना सहित कई गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे और इस प्रयास की प्रशंसा की।
